विश्व

अफगानिस्तान: अपने शरीर में बम बांधकर आया और खुद धमाके से उड़ा दिया, 6 लोगों की मौत, 13 लोग बुरी तरह घायल

अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

Published by
Kuldeep Singh

अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार में अपराध है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अफगानिस्तान के कला ए बख्तियार क्षेत्र में आत्मघाती हमलावर अपने शरीर धमाके में बम बांधकर खुद को उड़ा दिया। इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

इस बात की जानकारी देते हुए काबुल सुरक्षा कमान के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमलावर अपने शरीर पर विस्फोटक छिपाकर आया था और कला ए बख्तियार क्षेत्र में उन्हें विस्फोट कर दिया। जदरान ने बताया कि इस घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।

Share
Leave a Comment