भारत

बरेली में उर्स के दौरान रचा गया माहौल बिगाड़ने का षड्यंत्र, भीड़ में शामिल 65 के खिलाफ दर्ज की गई रिपोर्ट

Published by
अनुरोध भारद्वाज

बरेली। आला हजरत उर्स के दौरान बरेली देहात में उपद्रव का षडयंत्र सामने आने के बाद पुलिस तेजी से कार्रवाई में जुट गई है। ग्रामीण क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने के मामले में 65 हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उर्स के दौरान जुटी भीड़ के बीच फलस्तीन का झंडा लहराने वालों पर भी पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया गया है।

तीन दिन के उर्स आयोजन में बरेली शहर के अंदर बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। उसी दौरान बरेली देहात में थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव ढकिया में माहौल खराब करने की कोशिश हुई थी। उर्स में शामिल होने जा रहे लोगों ने हिन्दू आबादी के बीच से जबरन चादर निकालने का प्रयास किया था और इस्लामिक नारेबाजी की थी। हिन्दू पक्ष ने विरोध किया तो भीड़ हमलावर हो गई थी। इससे गांव का माहौल गरमा गया था। तुरंत हरकत में आई पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह गांव में टकराव टाला था। ढकिया गांव में जबरन नई परंपरा डाले जाने का विरोध कर रहे हिन्दू पक्ष के धर्मपाल ने मामले की लिखित शिकायत थाना हाफिजगंज में की थी। पुलिस ने धर्मपाल की ओर से हमलावर भीड़ में शामिल इकबाल, मोहम्मद यूनुस, अकरम, अबरार, सद्दाम, जीशान, पुत्तन, यूसुफ, यूनिस, इरफान, आसिफ, कल्लू, लियाकत, शमशुल, नाजिद, शमीम, यासीन, शगीर, आशिक, मुन्ने प्रधान, समीर आशिक, अजमेरी और इस्लाम के रूप में 24 नामजद सहित 65 लोगों के खिलाफ माहौल बिगाड़ने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बरेली में आयोजित उर्स में जुटी भीड़ के बीच फलस्तीन का झंडा लहराया गया, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

उर्स की भीड़ में लहराया गया फलस्तीन का झंडा, केस दर्ज

बरेली में आला हजरत उर्स के दौरान भीड़ में फलस्तीन का झंडा लहराने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस मामले में बरेली कोतवाली में चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 अगस्त को उर्स के दौरान बड़ी संख्या में लोग थी। भीड़ का फायदा उठाते असामाजिक तत्वों ने पटेल चौक पर फलस्तीन का झंडा लहराया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई। कोतवाली प्रभारी डीके शर्मा ने बताया कि फलस्तीन का झंडा लहराने के मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर खुराफातियों की पहचान की जा रही है।

Share
Leave a Comment

Recent News