देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में चार दिन तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। 12 जिलों में बारिश, भूस्खलन की संभावना किन वजह से यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में एक बार फिर जोरदार बारिश देखी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: चमोली में मुस्लिम नाई नाबालिग लड़की से की छेड़छाड़, हिन्दू संगठनों ने जताई नाराजगी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 4 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। IMD ने 4 सितंबर तक उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जोरदार बारिश से निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति भी देखी जा सकती है। ऐसे में यात्रा नहीं किए जाने की भी सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के अलग-अलग हिस्सों में बादलों के गरज के साथ भारी बारिश होने का एलर्ट जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राज्य की सभी नदियों का जल स्तर भी बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है और लोगों को नदियों से दूर रहने की भी मुनादी की जा रही है। शासन ने एसडीआरएफ, एनडीआरएफ को भी अलर्ट जारी किया है और आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने को कहा है।
टिप्पणियाँ