गत दिनों उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा हुई। इसमें दूरदराज के युवाओं ने किसी न किसी शहर के केंद्र पर परीक्षा दी। एक शहर में हजारों युवाओं के एक साथ पहुंचने से खाने और उनके रहने की समस्या हुई।
इसे देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, आंबेडकरनगर, बाराबंकी एवं अयोध्या सहित अन्य जनपदों में उन के लिए 22-31 अगस्त तक भोजन और उनके ठहरने का नि:शुल्क प्रबंध किया।
अभ्यर्थियों को कई स्थानों पर संघ कार्यालयों में ठहराया गया। साथ ही जिलावार स्वयंसेवकों के फोन नंबर सोशल मीडिया पर जारी किए गए, जिन पर संपर्क कर उन्होंने सुविधा का लाभ उठाया। लाभान्वित युवाओं ने सेवा में लगे स्वयंसेवकों की सराहना की।
संस्कृत सप्ताह का आयोजन
गत दिनों संस्कृत भारती, भोपाल महानगर द्वारा देववाणी संस्कृत भाषा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भोपाल जिले के विभिन्न स्थानों पर संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि यह संस्कृत सप्ताह प्रतिवर्ष रक्षाबंधन से तीन दिवस पूर्व तथा तीन दिवस पश्चात् तक आयोजित होता है।
यह कार्यक्रम अखिल भारतीय स्तर के साथ ही जिला, नगर व ग्राम स्तर पर भी अनेक स्थानों पर आयोजित किया जाता है। इसके अंतर्गत तिलककरण व शुभकामनाएं देना, संस्कृत शोभायात्रा, वेद पूजन, वेद पारायण, विभिन्न संस्थाओं में संस्कृत दिवस का आयोजन, व्याख्यानमाला एवं समापन कार्यक्रम आदि होते हैं।
संस्कृत भारती, भोपाल महानगर के मंत्री डॉ. भरत बाथम ने बताया कि इस साप्ताहिक शृंखला के अंतर्गत भोपाल के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके अंतर्गत श्लोक पाठ एवं संस्कृत गीत प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई।। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया।
टिप्पणियाँ