नई दिल्ली । भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत के संबंध में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि अब पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार की बातचीत का दौर खत्म हो चुका है। जयशंकर ने कहा, “पाकिस्तान के हर सकारात्मक और नकारात्मक कदम पर उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा।”
विदेश मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान आतंकवाद का निर्यात करता है और आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की रियायत नहीं देगा। जयशंकर का यह बयान तब आया है जब दूसरी ओर पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान आने का न्योता दिया है। इस संदर्भ में जयशंकर का बयान पाकिस्तान को एक स्पष्ट संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है।
जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत का कोई अर्थ नहीं है जब वह लगातार आतंकवाद का समर्थन करता है। उन्होंने कहा- “अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए”।
यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि भारत अब आतंकवाद के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरतेगा।
टिप्पणियाँ