विश्व

भारतीयों के खिलाफ नस्लीय सामग्री पोस्ट करने वाले बेरी स्टैंटन का अकाउंट हुआ निलंबित

Published by
Parul

भारत के खिलाफ नस्लीय सामाग्री पोस्ट करने के कारण, बेरी स्टैंटन (अज्ञात) के एक्स अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है। शुक्रवार को लोगों की व्यापक प्रतिक्रिया के चलते यह कदम उठाया गया।

स्टैंटन के एक्स पर 2 लाख फॉलोअर्स थे। वह अक्सर भारतीयों के विरुद्ध आपत्तिजनक सामाग्री तथा कार्टून पोस्ट करते थे। सैकड़ों भारतीयों के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणियों पर नाराजगी जताते हुए अकाउंट को रिपोर्ट किया गया। स्टैंटन के अकाउंट को निलंबित करने के बाद एक्स पर ‘सस्पेंडेड’ हेस्टेग ट्रेंड करने लगा।

भारतीय उपयोगकर्ता अकशित सिंह ने अपने एक्स अकांउट पर पोस्ट कर कहा कि, “अश्वनी वैषणव और एमआईबी इंडिया को भारत में बैरी स्टैंटन का अकाउंट निलंबित करने के लिए ईमेल किया गया है। इसकी एक कॉपी भारत में यूके हाई कमीशन को भी भेजी गयी है।“ सिंह ने अपनी शिकायत में कहा, “यह अकाउंट नस्ल और राष्ट्रीयता के आधार पर व्यक्तियों को लक्षित करते हुए नफरत भरे भाषण और अपमानजनक टिप्पणियों का प्रचार कर रहा है। एक अन्य उपयोगकर्ता ने स्टैंटन के अकाउंट के जाँच की माँग की है। उनके अनुसार, “मस्क ने नरक के दरवाजे खोल दिए हैं। यह साबित हो चुका है कि वर्तमान ट्विटर एल्गोरिदम भारतीयों के खिलाफ नस्लीय ट्वीट्स को बढ़ावा दे रहा है।”

गौरतलब है कि एक रिपोर्ट के अनुसार, बेरी स्टैंटन एक वास्तविक व्यक्ति नहीं है। अकाउंट पर उपयोग की गई तस्वीरें किसी अन्य व्यक्ति की हैं।

इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म को सन्देह के घेरे में ला कर खड़ा कर दिया है।

ये भी पढ़े- जैन धर्म और तीर्थंकर के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले चार सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ शिकायत दर्ज

 

Share
Leave a Comment