म्यांमार में एक बार फिर से हिंसा एक बार फिर से तेज हो गई हैं। ताजा मामला म्यांमार की सीमा के टेकनाफ सीमा का है, जहां से सटे कॉक्स बाजार पर धमाके होने की खबर है। टेकनाफ सीमा पर रहने वाले लोगों ने बताया कि म्यांमार के रखाइन राज्य में मोगडू टाउनशिप के पास के गांवों से जोरदार धमाके सुनाई दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: Pakistan: फिर शैतानी पर उतरा Jinnah का कंगाल देश, Wagah बॉर्डर पर टांगी अपने ‘एजेंट’ Gilani की फोटो
रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया है कि ये धमाके मोंगडू रखाइन में सेना और सशस्त्र विद्रोही समूह अराकान आर्मी के बीच चल रहे संघर्ष के कारण हुआ है। बताया जा रहा है कि टेकनाफ सीमा के पास रहने वाले लोगों ने मंगलवार और बुधवार की रात म्यांमार के आसमान में आग की लपटे देखी गईं, इसके बाद सुबह धुएं का गुबार उठता दिखा। एक के बाद एक धमाकों के कारण चारों तरफ दहशत फैल गई है।
बताया जा रहा है कि टेकनाफ सीमा पर विभिन्न जगहों पर धमाके की आवाजें सुनी। जिन स्थानों पर ये धमाके हुए, उनमें खरानखाली, टेकनाफ नगरपालिका, हनीला, जादिमुरा, दमदमिया, नगरपालिका के जलियापारा, सबरंगस नैतोंगपारा, शाह पोरिर द्वीप, नैखोंगछारी सीमा और नफ नदी का मुहाना शामिल हैं। शाह पोरिर द्वीप आईलैंड में रहने वाले स्थानीय नूर मोहम्मद ने कहा कि रात में कभी-कभार विमान हमारे सिर के ऊपर से उड़ते हैं, जिसके बाद बम विस्फोट की आवाज आती है और हमारे घर हिल जाते हैं।
इसे भी पढे़ं: आका को खुश करने में जुटा है Jinnah का कंगाल देश, Chinese फौजी जनरल को दिया ‘निशान-ए-इम्तियाज’ का तमगा
सबरंग यूनियन परिषद के अध्यक्ष नूर हुसैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से किसी तरह का कोई धमाका नहीं हुआ था, लेकिन देर रात अचानक जोरदार धमाके एक बार फिर से हुए। हनीला यूनियन सीमा पर बवरंग क्षेत्र के पास रहने वाले कमल बताते हैं हम म्यांमार के अंदर से हर 10-15 मिनट में धमाके की आवाज सुनाई देती है। यूएनओ के टेकनाफ उपजिला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदनान चौधरी ने कहा कि म्यांमार में एक बार फिर से आंतरिक अशांति के कारण एक बार फिर से धमाके होने शुरू हो गए हैं।
टिप्पणियाँ