चंडीगढ़, (हि.स.)। फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर छिड़े विवाद के बीच खालिस्तान समर्थक और पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। मान ने कहा कि कंगना रनौत को रेप का अनुभव है, उनसे पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है।
पूर्व सांसद सिमरनजीत मान गुरुवार को करनाल में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। करनाल में सिमरनजीत सिंह मान से पूछा गया कि कंगना ने बयान दिया कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार न होती तो किसान आंदोलन के वक्त पंजाब का वही हाल होता, जो बांग्लादेश का हुआ है। इसके जवाब में मान ने कहा कि कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा है। उनसे आगे पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है, लोगों को समझाया जाए। मान ने कहा कि जैसे आप साइकिल चलाते हैं तो आपको साइकिल चलाने का तजुर्बा हो जाता है। इसी तरह उनको रेप का तजुर्बा है।
दरअसल, अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ अगले सप्ताह सिनेमाघरों में आ रही है, जिसे लेकर सिख समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं। सिख समुदाय का आरोप है कि इस फिल्म में संत जरनैल सिंह भिंडरावाले के किरदार को गलत तरीके से पेश कर सिखों की छवि बिगाड़ी जा रही है।
टिप्पणियाँ