विश्व

बुर्किना फासो: जिहादियों ने 500 लोगों की हत्या की, शहर के चारों तरफ खोद रहे थे खाईं

ये वारदात बुर्किना फासो के बार्सालाघो शहर की है, जब जिहादियों से अपने शहर को बचाने के लिए लोग उसके चारों ओर खाई खोद रहे थे। उसी दौरान जिहादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया।

Published by
Kuldeep singh

पश्चिमी अफ्रीका के देश बुर्किना फासो में मुस्लिम जिहादियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला उत्तर मध्य बुर्किना फासो का है, जहां संदिग्ध जिहादी आतंकियों ने सैकड़ों लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। इसका आरोप आतंकी संगठन अलकायदा और इस्लामिक स्टेट पर लगा है। दावा किया जा रहा है कि इस हमले में तकरीबन 500 लोगों की मौत हो गई है।

इसे भी पढ़ें: आका को खुश करने में जुटा है Jinnah का कंगाल देश, Chinese फौजी जनरल को दिया ‘निशान-ए-इम्तियाज’ का तमगा

रिपोर्ट के मुताबिक, ये वारदात बुर्किना फासो के बार्सालाघो शहर की है, जब जिहादियों से अपने शहर को बचाने के लिए लोग उसके चारों ओर खाई खोद रहे थे। उसी दौरान जिहादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि 2022 में जब से आतंकी संगठन पड़ोसी देश माली से यहां घुस आए थे, उसके बाद से अब तक का यह सबसे बड़ा हमला है।

मारे गए लोगों में कई ऐसे लोग भी शामिल थे, जो कि आसपास के जंगलों में लड़कियां बीनने के लिए गए थे, लेकिन आतंकियों ने उन्हें भी खत्म कर दिया। घायलों ने बताया है हमला उस वक्त हुआ जब सभी लोग अपने-अपने काम में लगे हुए थे। बहरहाल, घायलों को बार्सालाघो शहर से 40 किलोमीटर दूर स्थित काया शहर में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

जुंटा सरकार के सैनिक बनवा रहे थे खाई

आरोप ये भी लग रहे है कि बुर्किना फासो के सैनिक आम जनता को बार्सालाघो शहर के चारों तरफ खाई खोदने के लिए जबरदस्ती ले गए थे। ताकि विद्रोहियों को रोका जा सके। मारे गए लोगों के परिवारों ने आरोप लगाया है कि सरकार ने उन्हें अपना प्रतिशोध निकालने के लिए जबरन आगे कर दिया। यह नरसंहार है।

इसे भी पढ़ें: क्या अब Maldives में होने जा रहा तख्तापलट? विदेशी मुद्रा भंडार हुआ खाली, China की पिट्ठू सरकार सांसत में

इस बीच देश के राष्ट्रपति जुंटा ने हिंसा की निंदा तो की, लेकिन उसके आगे उन्होंने कोई बयान जारी नहीं किया।

Share
Leave a Comment