बिजनौर। बंग्लादेश में हिन्दू विरोधी हिंसा के बीच देश में भी कट्टरपथियों की धमकी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यूपी के बिजनौर में अब हिन्दुओं को सरेआम काटने-मारने की धमकी मिली है। कट्टरपंथी मुस्लिम की दुकान से सामने लेने गए हिन्दू बच्चे को आतंकित किया गया कि अगर ज्यादा उछले तो सबको काट देंगे। घटना सामने आते ही हिन्दू संगठन गुस्से में आ गए हैं। पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर बिजनौर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
पश्चिमी यूपी में बेखौफ कट्टरपंथी किस तरह हिन्दू समाज को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं, इसका अंदाजा बिजनौर जिले से सामने आ रहे मामलों को देखकर ही समझा जा सकता है। दो दिन पहले ही बिजनौर के सरकारी स्कूल में मुस्लिम शिक्षिका ने हिन्दू बच्चों को माथे पर तिलक और सिर पर चोट रखने पर प्रताड़ित किया था। अभी वह मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि जिले में हिन्दू बच्चे को आतंकित करने की घटना से सनसनी फैल गई है।
पीड़ित हिन्दू परिवार ने पुलिस को बताया कि उनका 9 साल का बेटा घर का सामान लेने मोहल्ले में राम चौराहे के पास दानिश की दुकान पर गया था। काफी देर तक खड़ा रखने के बाद भी कट्टरपंथी दानिश ने उसे सामान नहीं दिया और दूसरे ग्राहकों को निपटाता रहा। परेशान होने पर बच्चे ने दुकानदार से जल्दी सामान देने को कहा तो कट्टरपंथी दानिश बौखला गया और मासूम से गाली-गलौज करने लगा। दानिश ने बच्चे को गाली देते हुए कहा तुम हिंदू लोग ऐसे नहीं मानोगे। ज्यादा उछलोगे तो सबको काट देंगे।
मुस्लिम दुकानदार की धमकी से आतंकित मासूम घर आया और पिता को रोते हुए आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिवार ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत करते हुए कार्रवाई की मांग की। शिकायत पर पुलिस ने कट्टरपंथी दुकानदार दानिश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एफआईआर होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग पीड़ित परिवार पर शिकायत वापस लेने के तरह-तरह से दबाव बनाने में लग गए हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि भविष्य में उनके साथ अगर कोई अनहोनी होती है तो कट्टरपंथी दानिश जिम्मेदार होगा। एसपी सिटी ने मीडिया को बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।
टिप्पणियाँ