रुद्रप्रयाग: भारी बारिश भूस्खलन की वजह से बह गए केदारनाथ पैदल मार्ग को एक बार से सुचारू कर दिया गया है। पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चर भी आने-जाने शुरू हो गए हैं। उल्लेखनीय है पिछले 26 दिनों से केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही लगभग बंद थी।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: रुद्रपुर मदरसे में यौन शोषण, मदरसा बोर्ड ने की निंदा, प्रशासन को लिखा पत्र
एसडीआरएफ, लोक निर्माण विभाग ने सोन प्रयाग से केदारनाथ तक के बीच के क्षतिग्रस्त मार्ग को मरम्मत कर पुनः शुरू कर दिया है। इस मार्ग पर पैदल यात्रियों के साथ-साथ घोड़े खच्चर भी आने-जाने लगे हैं। यात्रा मार्ग अभी थोड़ा जोखिम भरा जरूर है, इसलिए अभी राशन आदि की सप्लाई शुरू की गई है। मौसम को देखते हुए एक दो दिन में कुछ तीर्थ यात्री घोड़ों खच्चरों और पालकी में भेजे जाएंगे। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक ये मार्ग पूरी तरह से सुगम हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: यौन शोषण, उत्पीड़न का केस, सामने आ रही मदरसों की हकीकत, विधानसभा में गूंजा फर्जी मदरसों का मामला
केदारनाथ के लिए अभी हेली सेवाए उपलब्ध तो हैं, लेकिन मौसम की वजह से उड़ान नियमित नहीं हो पा रही है। प्रशासन ने 15 सितंबर से हेली सेवाओं की नियमित उड़ान के लिए बुकिंग शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। यमुनोत्री के पैदल मार्ग को भी दुरुस्त कर लिया गया है। हेमकुंड, बद्रीनाथ और गंगोत्री धाम के लिए यात्रा सुचारू रूप से चल रही हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: रुद्रपुर मदरसे में यौन शोषण, मदरसा बोर्ड ने की निंदा, प्रशासन को लिखा पत्र
टिप्पणियाँ