विश्व

Russia-Ukraine War : सारातोव में इमारत से जा टकराया यूक्रेन का Drone, 9/11 जैसा भयानक दृश्य देखकर सहमे लोग

Published by
WEB DESK

रूस पर लगातार ड्रोन हमले कर रही यूक्रेनी सेना के एक ड्रोन के रूस में सारातोव की इमारत से जा टकराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इमारत से ड्रोन के टकराने के बाद आग की लपटें उठती देखी जा सकती हैं।


पिछले ढाई साल से चल रहे रूस और यूक्रेन के युद्ध में पहली बार ऐसा हमला देखने में आया है जिसने अमेरिका के 9/11 जिहादी हमले की खौफनाक याद दिला दी है। इस हमले के बाद से युद्ध अब और खतरनाक चरण में पहुंच गया लगता है। पिछले कुछ दिनों से यूक्रेन यूं भी कुछ ज्यादा आक्रामकता दिखा रहा है। रूसी क्षेत्र कुर्स्क में 30 किमी. अंदर तक जा घुसने का दावा कर रही यूक्रेनी सेना के हौसले बुलंद दिख रहे हैं। रूस ने ड्रोन से हुए ताजा हमले को एक उकसावे की कार्रवाई बताया है।

रूस पर लगातार ड्रोन हमले कर रही यूक्रेनी सेना के ड्रोन के रूस में सारातोव की इमारत से जा टकराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इमारत से ड्रोन के टकराने के बाद आग की लपटें उठती देखी जा सकती हैं।

पूरा दृश्य अमेरिका में 9/11 के जिहादी हमले की पुनरावृत्ति जैसा प्रतीत होता है। फर्क बस इतना है कि यह ड्रोन हमला किसी इस्लामी जिहादी की ओर से नहीं, यूक्रेन की ओर से किया गया है। जिस इमारत से ड्रोन से टक्कर मारी गई है वह बहुमंजिला है जिसमें से लोगों को इस हमले के फौरन बाद निकाल लिया गया।

लेकिन यूक्रेन के इस हमले से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है। इस इमारत जैसा ही हमला एंजेल्स की एक इमारत पर भी बोला गया, वहां भी इमारत से एक ड्रोन टकराया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। रूस की सरकार के बयान ने इस हमले में कुल चार लोग घायल बताए हैं।

सारातोव के गवर्नर रोमन बुसारगिन का कहना है कि प्रभावित इमारत 38 मंजिला वोल्गा स्काई आवासीय इमारत है। हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्रोन के टकराने से दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। इस हमले से एक रात पहले भी यूक्रेन ने रूस की तरफ 20 ड्रोन दागे थे जिन्हें रूस द्वारा मार गिराया गया था।

गवर्नर बुसारगिन का कहना है कि रूस द्वारा मार गिराए गए यूक्रेनी ड्रोन का मलवा दूर तक गिरकर भारी नुकसान कर गया है। ड्रोन की टक्कर से इमारत में बीचोंबीच एक बड़ी दरार बन गई है।

जिस एंजेल्स शहर की इमारत पर दूसरा ड्रोन हमला बोला गया वह रूस की सेना के हिसाब से रणनीतिक महत्व का शहर है। बताते हैं, यहां रूस के बमवर्षक विमान स्थित हैं। लेकिन इस हमले में सैन्य अड्डे को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचने का दावा किया गया है। इस हमले पर यूक्रेन की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि रूस ने यूक्रेन पर रूसी सेना तथा आम नागरिकों, दोनों को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया है।

Share
Leave a Comment