दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में एक कैफे रेस्टोरेंट में फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में अहमद (26), जावेद (23), औरंगजेब (26), आदिल (19) और अतुल नाम के 20 वर्षीय आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही औरंगजेब के पास वारदात में इस्तेमाल की गई एक फोर व्हीलर गाड़ी बरामद की गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जहांगीरपुरी से कुछ लोग सत्य निकेतन के एक कैफे में आए थे, जहां पर आरोपियों की कैफे के मैनेजर से टेबल बुकिंग को लेकर कहा-सुनी हो गई। इन सभी ने अपनी धौंस जमाने के लिए पिस्टल निकालकर हवा में फायरिंग कर दी।
बताया जा रहा है कि आरोपी जावेद के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई अवैध बंदूक 7.65 एमएम की एक पिस्टल और 5 जिंदा राउंड भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, बाकियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि सभी आरोपी पहले से 6 अन्य मामलों में शामिल रहे हैं।
टिप्पणियाँ