टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के संस्थापक और सीईओ पॉवेल ड्यूरोव को फ्रांस के पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया है। रूस-यूक्रेन युद्ध में सोवियत संघ जैसे देशों में बहुत ही प्रभावशाली है। इसे रूसी मूल के ड्यूरोव ने डेवलप किया है। लेकिन, बाद में उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को बेच दिया था।
क्या है पूरा मामला
फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 39 वर्षीय टेक उद्यमी पर फ्रेंच पुलिस ने कहा है कि उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म से जुड़ा क्राइम किया है, उसी से जुड़े मामले के मामले में संबंधित वारंट को लेकर उनकी गिरफ्तारी की गई है। हालांकि, इन अपराधों की विशिष्ट प्रकृति का खुलासा नहीं हो सका है। टेलीग्राम के सीईओ अपने व्यक्तिगत जेट से पेरिस पहुंचे थे, उसके बाद ही उन्हें फ्रेंच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
इस मामले को लेकर फ्रांस स्थित रूसी दूतावास ने इस खबर को लेकर रूसी समाचार एजेंसी TASS ने बताया है कि राजनयिक अधिकारी इस हालात के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए तत्काल कदम उठा रहे हैं। फोर्ब्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि डुरोव की कुल संपत्ति 15.5 बिलियन डॉलर है। बताया जाता है कि डुरोव फ्रांस से अजरबैजान जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन, रात 8 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फ्रांसीसी अधिकारियों का मानना है कि इस स्थिति ने प्लेटफ़ॉर्म पर आपराधिक गतिविधियों को अनियंत्रित रूप से पनपने दिया है।
इसे भी पढ़ें: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर इसरो प्रमुख डॉ. सोमनाथ ने जताई चिंता
900 मिलियन हैं यूजर
गौरतलब है कि टेलीग्राम के वर्ल्डवाइड तकरीबन 900 मिलियन एक्टिव यूजर हैं। टेलीग्राम खासतौर पर यूक्रेन, रूस और अन्य यूरोपीय गणराज्यों में इसकी अच्छी खासी पहुंच है। टेलीग्राम यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर खासतौर पर अनफिल्टर्ड जानकारी शेयर की है। इससे विवाद बढ़ गया है।
टिप्पणियाँ