रुद्रप्रयाग: फाटा क्षेत्र में पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की घटना में चार लोगो के दब जाने की खबर है, चारों के शव बरामद हो गए हैं और ये सभी नेपाली मूल के मजदूर बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ ने घटना की खबर मिलते ही करीब दो किमी पैदल चल कर बचाव का काम शुरू किया। घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने पाया कि भारी बारिश के कारण वहां जेसीबी मशीन का पहुंच पाना संभव नहीं था।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: नाबालिगों का यौन शोषण करता था मदरसे का मौलवी, विधानसभा में गूंजा मामला
एसडीआरएफ के जवानों ने स्वयं खुदाई कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। SDRF, उत्तराखंड पुलिस की टीम ने 4 शवों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें जनपद पुलिस के हवाले कर दिया है। चारों का पोस्टमार्टम किया गया है। इन सभी की पहचान हो गई है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में अतिवृष्टि से भारी नुकसान, सीएम धामी ने राहत कार्यों का किया निरीक्षण
मृतकों का विवरण:-
1. तुल बहादुर पुत्र हरक सिंह बहादुर, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
2. पुरना नेपाली, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
3. किशना परिहार, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
4. चीकू बूरा पुत्र श्री खड़क बहादुर, निवासी, देहलेख, आँचल, करनाली, नेपाल।
टिप्पणियाँ