भारत

रांची से बड़ा खुलासा : डॉक्टर इश्तियाक निकला आतंकी, भारत को बनाना चाहता था इस्लामिक स्टेट, देशभर में फैलाया आतंक का जाल

दिल्ली पुलिस के खुलासे से अब तक 14 आतंकी गिरफ्तार। झारखंड, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में फैला रखा था डॉ. मोहम्मद इश्तियाक अहमद ने अपना नेटवर्क

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली । देश की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने रांची से एक कट्टरपंथी मुस्लिम डॉक्टर मोहम्मद इश्तियाक अहमद, को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर भारत को इस्लामिक राज्य बनाने के मंसूबे पाले हुए था। इश्तियाक अहमद को “अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट” (AQIS) नामक आतंकी गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस आतंकी गिरोह का नेटवर्क झारखंड, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में फैला हुआ था। इस बड़े आतंकी नेटवर्क के खिलाफ चलाए गए अभियान में अब तक 14 आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

डॉक्टर से आतंकवादी तक का सफर

डॉ. इश्तियाक अहमद, जो पेशे से एक सम्मानित डॉक्टर था, आतंकवाद की दुनिया में कैसे पहुंचा, यह अब जांच का विषय बन गया है। इश्तियाक अहमद के बारे में बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से “अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट” के लिए काम कर रहा था और उसके मंसूबे भारत में आतंक फैलाने के साथ-साथ इसे इस्लामिक राज्य में बदलने के थे।

दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि इश्तियाक अहमद के नेतृत्व में इस आतंकी संगठन ने देशभर में अपने नेटवर्क को मजबूत किया और कई युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल किया।

कड़ी सुरक्षा और सतर्कता

इस मामले के खुलासे के बाद, रांची समेत झारखंड और अन्य राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई हैं।

Share
Leave a Comment
Published by
WEB DESK