लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करना एक मुस्लिम युवती के लिए बड़ी मुसीबत बन गया। मरियम नाम की इस मुस्लिम युवती का आरोप है कि अयोध्या में हुए बदलाव को लेकर उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तारीफ की, जिसके बाद उसके पति अरशद ने उसके साथ मारपीट की और खौलती हुई दाल उसके ऊपर फेंक दी। इस हमले में मरियम गंभीर रूप से झुलस गई और बेहोश हो गई। इसके बाद अरशद ने उसे ट्रिपल तलाक देकर घर से निकाल दिया।
घटना की जानकारी के अनुसार, मरियम की शादी 13 दिसंबर 2023 को अयोध्या निवासी अरशद से हुई थी। मरियम अपनी शादी को लेकर बहुत खुश थी, खासकर इस बात से कि उसकी शादी अयोध्या जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल पर हुई है। जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ, तब उसकी भव्यता को देखकर मरियम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। लेकिन यह बात उसके पति अरशद को नागवार गुज़री।
मरियम के अनुसार, अरशद ने उसे कहा कि अगर अयोध्या इतनी ही पसंद है, तो वह उसे तलाक दे देता है। इसके बाद रसोई में रखी गरम दाल अरशद ने मरियम के ऊपर फेंक दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई और बेहोश हो गई। किसी तरह मायके पहुंच कर मरियम ने अपना इलाज कराया और बहराइच जिले की पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उसे अयोध्या में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा।
पीड़िता का कहना है कि वह अयोध्या जनपद में एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रही है, लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है। इस बीच, अरशद का रिश्तेदार चांद बाबू सुलह का प्रस्ताव लेकर आया, लेकिन उसने हलाला की शर्त रखी है, जिसे मरियम ने ठुकरा दिया है।
मरियम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस मामले में न्याय और उचित कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर से ट्रिपल तलाक और हलाला जैसी प्रथाओं पर सवाल खड़े किए हैं।
टिप्पणियाँ