दिल्ली

“कसम खुदा की फाड़ देता तुझे” : अस्पताल में मौलाना ने दी डॉक्टर को जान से मारने की धमकी

दवाई की जगह जबरन इंजेक्शन लगने का दबाव बना रहा था आरोपी इसरार। डॉक्टर के मना करने पर गाली-गलौच कर दी धमकी, अस्पताल स्टाफ से की हाथापाई

Published by
SHIVAM DIXIT

नई दिल्ली । दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक मौलाना ने खुलेआम डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे देश के डॉक्टरों में आक्रोश की लहर है।

वायरल वीडियो में मौलाना डॉक्टर को धमकी देते हुए कहता नजर आ रहे है, “कसम खुदा की फाड़ देता तुझे… अगर तू अस्पताल में नहीं छिपा होता तो मैं तुझे चीर देता।” इस तरह की धमकी ने न केवल अस्पताल के कर्मचारियों बल्कि पूरे समाज में चिंता पैदा कर दी है।

यह घटना बुधवार को तब हुई जब डॉक्टर अपने नियमित कार्य में व्यस्त थे, और मौलाना ने अचानक अस्पताल में घुसकर डॉक्टर को धमकाना शुरू कर दिया। अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों ने मौलाना के इस बर्ताव से खुद को असुरक्षित महसूस किया।

जानकारी के अनुसार, मौलाना इसरार नाम का शख्स अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल आया था। उसकी पत्नी को लूज मोशन की शिकायत थी। डॉक्टर ने उनका चेकअप करके दवाई दे दी, लेकिन इसरार दवाई की जगह इंजेक्शन लगाने का दबाव बनाने लगा। डॉक्टर ने जब इंजेक्शन की जरूरत से इनकार किया तो आरोपी इसरार भड़क गया और उसने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ हाथापाई शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जग प्रवेश चंद्र अस्पताल प्रशासन ने इस घटना घटना की पुष्टि की है और पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 221 (लोक सेवक के सरकारी कार्य के निर्वहन में बाधा डालना), 221 (1) सरकारी कर्मचारी को उसकी ड्यूटी से रोकने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना और 132 (सरकारी कर्मचारी को उसकी ड्यूटी करने से रोकने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत न्यू उस्मान पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच की जा रही है।

इस घटना ने चिकित्सा समुदाय के बीच सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने इस तरह की धमकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने देशभर में सनसनी मचा दी है और लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

Share
Leave a Comment
Published by
SHIVAM DIXIT