कर्णावती: गुजरात में वायरल इन्सेफलाइटिस या चांदीपुरा का एक भी नया मामला पिछले 6 दिनों में सामने नहीं आया है। पिछले 12 दिनों में राज्य में वायरल इन्सेफलाइटिस या चांदीपुरा से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। गुजरात में चांदीपुरा वायरस नियंत्रण में है ऐसा आरोग्यमंत्री ऋषिकेश पटेल ने विधानसभा में बताया।
इसे भी पढ़ें: Kolkata rape case: आरजी कर अस्पताल की प्रिंसिपल सुहृता पॉल समेत 4 अधिकारियों को ममता सरकार ने हटाया
गुजरात विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन गृह में एक सवाल का जवाब देते हुए आरोग्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि साल 2024 में राज्य में लगभग 164 मरीज वायरल इन्सेफलाइटिस से संक्रमित हुए थे। जिनमें से 61 केस चांदीपुरा के पॉजिटिव थे।
इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी में रिएक्टर फटा, 14 की मौत, 50 से अधिक घायल
राज्य सरकार ने उठाये सक्रिय कदम
आरोग्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने चांदीपुरा रोग के संचरण को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। राज्य में संदिग्ध और सकारात्मक प्रभावित क्षेत्रों सहित आसपास के क्षेत्रों में कुल 53,999 घरों की निगरानी की गई, कुल 7,46,927 कच्चे घरों में मेलिथियान पाउडर डाला गया और कुल 1,57,074 कच्चे घरों में स्प्रेइंग किया गया। प्रभावित क्षेत्रों के कुल 31,563 स्कूलों में मेलिथियान पाउडर छिड़का गया है और कुल 8,649 स्कूलों में स्प्रेइंग किया गया है। कुल 36,150 आंगनबाड़ियों पर मेलिथियान पाउडर छिड़का गया और कुल 8,696 आंगनबाड़ियों में स्प्रे किया गया।
इसे भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना की लिमिट 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक करने की तैयारी में केंद्र सरकार, महिलाओं को सबसे अधिक फायदा
चांदीपुरा वायरस से 28 बच्चों की मौत
चाँदीपुरा वायरस के अब तक कुल 164 रिपोर्ट किए गए और वायरल इन्सेफलाइटिस संक्रमित रोगियों को त्वरित और कुशल उपचार प्रदान किया गया है। जिसमें से संक्रमित 73 बच्चों की मृत्यु हो गई और चांदीपुरा से संक्रमित 28 बच्चों की मृत्यु हो गई। मंत्री ने कहा कि सभी मामलों में से 88 बच्चों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है।
टिप्पणियाँ