विश्व

इसे कहते हैं तानाशाही..! बांग्लादेश ने हिंदुओं की आवाज उठाने वाले “सोमोय टीवी” पर लगाया बैन

Published by
SHIVAM DIXIT

नई दिल्ली । बांग्लादेश में मीडिया की स्वतंत्रता पर एक और आघात करते हुए सरकार ने प्रमुख समाचार चैनल सोमोय टीवी पर बैन लगा दिया है। यह चैनल विशेष रूप से हिन्दू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों की खबरें दिखा रहा था, जिससे सरकार नाखुश थी। इस कदम के बाद चैनल से जुड़े 1000 से अधिक लोगों की नौकरियां चली गई हैं, जिससे हजारों परिवारों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।

सोमोय टीवी बांग्लादेश के सबसे लोकप्रिय चैनलों में से एक है, जिसके 2 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं। चैनल ने अपने विस्तृत रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के कारण दर्शकों के बीच एक विशेष पहचान बनाई थी। चैनल का अचानक बंद होना बांग्लादेश में मीडिया की स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

यह बैन ऐसे समय में लगाया गया है जब देश में लोकतांत्रिक अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर लगातार चिंता व्यक्त की जा रही है। इससे जनता की स्वतंत्र और निष्पक्ष जानकारी पाने की क्षमता पर भी प्रभाव पड़ेगा।

चैनल के बंद होने से जुड़े कर्मचारियों और पत्रकारों में गहरी निराशा है। उन्होंने इस बैन को लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया है। एक पत्रकार ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “यह तानाशाही का जीवंत उदाहरण है। हमारी आवाज को दबाने का यह तरीका लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।”

Share
Leave a Comment

Recent News