उत्तराखंड

बांग्लादेशी हिन्दुओं के लिए सड़कों पर उतरे हजारो लोग, देवभूमि उत्तराखंड में निकाली गई आक्रोश रैली

इस रैली में 300 से अधिक संगठनों ने भाग लिया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Published by
दिनेश मानसेरा

देहरादून । बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और सत्ता परिवर्तन के दौरान हिंदू नरसंहार की घटनाओं से आक्रोशित होकर, हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों ने आज देहरादून की सड़कों पर विशाल आक्रोश रैली निकाली। इस रैली में 300 से अधिक संगठनों ने भाग लिया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

आज सुबह से ही गांधी पार्क मैदान में भगवा और तिरंगा ध्वज लिए लोग जुटने लगे। रैली में शामिल युवाओं के गुस्से में बांग्लादेश में हुए अत्याचारों की गूंज साफ़ सुनाई दे रही थी। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के दौरान जिस तरह से सैकड़ों हिंदुओं की हत्याएं की गईं, उनकी संपत्ति लूटी गई और महिलाओं के साथ दुराचार हुआ, उसने देहरादून के लोगों के दिलों में आक्रोश भर दिया।

गांधी मैदान से कचहरी तक निकाली गई इस रैली में श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर, अखिल ब्राह्मण महासभा, अखिल गढ़वाल सभा, हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित कई अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया। सभी संगठनों ने एकजुट होकर बांग्लादेश सरकार से हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की।

रैली के अंत में, सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की गई। देहरादून का बाजार भी स्वेच्छा से बंद रहा और व्यापारी समाज ने रैली में हिस्सा लेकर अपना समर्थन व्यक्त किया।

इस आक्रोश रैली में हिंदू संगठनों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ने भी राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाई। लंबे समय बाद देहरादून में हिंदू समाज ने इस तरह से एकजुट होकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया।

रैली के दौरान सभी संगठन गांधी मैदान से कचहरी तक के मार्ग पर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े। इस रैली ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि हिंदू समाज अन्याय और अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा हो सकता है।

Share
Leave a Comment

Recent News