पाकिस्तान में एक व्लॉगर और गायक आयुन आली खोसा को लाहौर में उनके घर से 15 अगस्त की रात को कुछ हथियारबंद लोगों ने अगवा कर लिया। आयुन आली खोसा कॉमेडी और व्यंग्य के वीडियो बनाते हैं। उनका बनाया एक गाना बहुत लोकप्रिय हो रहा है। यह गाना “दिल-दिल पाकिस्तान” की तर्ज पर बनाया गया है और पाकिस्तान में बढ़ते बिजली के बिल पर यह गाना है।
इस गाने को लेकर कहा जा रहा है कि वहाँ पर सरकार इतनी भड़क गई कि आयुन आली खोसा को आधी रात को उठवा लिया गया।
खोसा को रात को दो बजे उठाया था। एक वीडियो में एक पत्रकार बता रहा है कि खोसा को अगवा करने के बाद उस बिल्डिंग में रहने वाले लोग इस सीमा तक डरे हुए हैं कि आसपास के फ्लैट वाले भी अपना घर छोड़कर कहीं चले गए हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे फ्लैट का दरवाजा टूटा हुआ है।
यह कहा जा रहा है कि उन्हें उनकी गाड़ी के बहाने नीचे बुलाया गया था और फिर उनके घर का दरवाजा तोड़ा गया। उनके रिश्तेदारों को धमकी दी जा रही है कि वे किसी से भी बात न करें। और कोई भी इस विषय में बात करने के लिए तैयार नहीं है।
उनका मोबाइल, लैपटॉप आदि सब उठा कर ले गए हैं और उनकी बीवी और बच्ची भी बात करने की स्थिति में नहीं है। 14 अगस्त को खोसा ने यह वीडियो रिलीज किया था और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया था। वैसे भी खोसा राजनीतिक व्यंग्य वाले वीडियो बनाते रहते हैं और पाकिस्तान की राजनीति के अनुसार भारत की सेना का मजाक भी उड़ाने के लिए वीडियो बनाते रहते हैं। परंतु वह भी स्थानीय राजनीति या स्थानीय लोगों की भावना के अनुरूप ही हैं। या कहें फ़्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन है।
अभिव्यक्ति की इसी आजादी पर इस वीडियो को बनाने के बाद हमला हुआ है। मगर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। लोग और भी ऐसे वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, जिनमें सरकार की आलोचना की गई है। ऐसे ही बच्चों का एक वीडियो एक यूजर ने पोस्ट किया, जिसमें पाकिस्तान की खस्ताहाल के बारे में बताया गया है।
खोसा लगभग हर विषय पर वीडियो बनाते हैं, जिनमें अपने देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर व्यंग्य होता है। हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे की शादी के खर्च को लेकर भी एक वीडियो उन्होंने बनाया था। और उसमें भी अंत में अपने देश में बढ़ रहे बिजली के बिल पर व्यंग्य था।
मगर यह भी बात सच है कि पाकिस्तान में राजनीतिक शोषण लगातार होता ही रहता है और आए दिन वहाँ पर ऐसे लोगों के अगवा होने की कहानियाँ सामने आती ही रहती हैं, जो सरकार पर प्रश्न उठाते हैं। खोसा भी लगातार अपने वीडियोज़ से उन समस्याओं को उठा रहे थे, जो पाकिस्तान की आम जनता महसूस कर रही है। यही कारण है कि उनके वीडियोज आम जनता को बहुत पसंद आते हैं।
और इसी कारण “बिल-बिल पाकिस्तान” के बाद उन्हें अगवा कर लिया गया। दो दिनों तक उनका कोई पता नहीं है। उनकी बीवी बिनिश इकबाल ने लाहौर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की कि उनके शौहर को सरकार ने गैर कानूनी तरीके से गिरफ़्ता किया है। इकबाल ने लिखा कि उनके शौहर का कुछ पता नहीं चला है। इसे जस्टिस शाहबाज अली रिजवी ने सुन और लाहौर की पुलिस को यह आदेश दिया कि अगवा किए गए कलाकार को 20 अगस्त तक कोर्ट में पेश किया जाए।
Dawn के अनुसार लाहौर डेप्यूटी इंस्पेक्टर जनरल, ऑपरेशन फैजल कामरान का यह कहना है कि पुलिस के पास कथित अपहरण की कोई शिकायत नहीं आई है और जैसे ही उनके पास शिकायत आती है, वे इस पर कदम उठाएंगे। इस याचिका में इकबाल ने लिखा था कि 15 अगस्त को रात को लगभग 2 बजे दर्जन भर पुलिस अधिकारी और सादे कपड़ों में मास्क लगाए कुछ लोग उनके घर पर दरवाजा तोड़कर जबरन घुस आए। हथियारों से लैस इन लोगों ने खोसा के फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर सिस्टम और डिजिटल कैमरे को अपने कब्जे में ले लिया और चले गए।
यह भी याचिका में लिखा है कि खोसा ने कई बार पूछा कि आखिर उन्हें क्यों उठाया जा रहा है, मगर अधिकारियों ने कोई जबाव नहीं दिया। एक्स पर खोसा के भाई ने इस घटना की जानकारी देते हुए लोगों से यह अपील की थी कि वे उनके भाई के लिए दुआएं करें।
AOA everyone, today in the middle of the night my Brother @aun_khosa has been taken into custody by some unknown armed men from his Flat in Lahore. Kindly pray for him. Do spread the word as it will mean a lot to our Family #releaseAunAliKhosa pic.twitter.com/tBaIPTOa48
— Ali Sher Khosa (@SheruzWorld) August 15, 2024
हालांकि, शेर खान ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें धमकी वाले कॉल आ रहे हैं। उन्होंने इसे फेक न्यूज़ करार दिया। वहीं लोग हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या है कि खोसा को इस तरह गिरफ्तार किया गया है। एक यूजर ने लिखा कि खोसा को अगवा किया जाना यह बताता है कि लोगों को हँसाना भी देश में अस्थिरता ला सकता है। स्थिरता के लिए जरूरी है कि लोग सहते रहें और अपने दिमाग को प्रयोग न करें। केवल सरकार बताए कि कब हंसना है और कब रोना है।
टिप्पणियाँ