पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। तेलंगाना के आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज की डॉ. मोनिका सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने मेडिकल प्रोफेशनल्स पर हुए क्रूर हमलों के मामले में शीर्ष अदालत से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी के खिलाफ ममता बनर्जी का प्रदर्शन, न्याय की आस में डॉक्टर बिटिया ये सब देखकर और रो रही होगी
रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ मोनिका सिंह की तरफ से उनके वकील सत्यम सिंह के जरिए ये याचिका दायर की है। इसमें कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और उनकी हत्या और उसके बाद 14 अगस्त को आर जी कर मेडिकल कॉलेज में की गई तोड़फोड़ का भी जिक्र किया गया है। याचिका में कहा गया है कि इन हमलों के कारण हॉस्पिटल का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस कारण से मेडिकल स्टाफ में डर का माहौल पैदा कर दिया है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज और उसके स्टाफ की सुरक्षा के लिए तत्काल केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की गई है।
डॉ मोनिका ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों का हवाला दिया गया है। इसमें मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा और उनके कर्तव्यों का निर्वहन करते समय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के महत्व को रेखांकित किया गया है। याचिकाकर्ता ने मामले में सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) आज से देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। एसोसिएशन ने घटना के विरोध में शनिवार को सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए देशभर में चिकित्सा सेवाएं बंद रखने का ऐलान किया है।
इसे भी पढ़ें: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ करने वाला शख्स निकला तृणमूल कार्यकर्ता, पार्षद का भी खास
रिपोर्ट के मुताबिक, इसको लेकर आईएमए के अध्यक्ष आरवी अशोकन ने एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि शनिवार को कैजुअल्टी विभाग समेत आवश्यक सेवाएं सामान्य रूप से काम करेंगी। इस बीच कोलकाता के जिस आरजी अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की गई थी, वहां कल चौंकाने वाली घटनाएं हुई थीं। जब कुछ गुंडों आरजी अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में भाजपा ने टीएमसी के गुंडों पर आरोप लगाया था। बहरहाल, इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में 7 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
टिप्पणियाँ