उदयपुर। उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। छात्रों के अलग-अलग समुदायों से होने के कारण शहर में तनाव फैल गया। मोची समाज सहित हिन्दू संगठनों से जुड़े युवा सड़कों पर उतर आए और बाजार बंद करवा दिए। कहीं तोड़फोड़ तो कहीं आगजनी हुई। तनाव बढ़ता देख शाम को जिला मजिस्ट्रेट ने शहरी क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी। एमबी हॉस्पिटल में उपचाररत छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आरंभिक जानकारी के अनुसार मामला कहासुनी को लेकर हुआ बताते हैं, लेकिन कहासुनी किस बात को लेकर हुई यह जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
दोनों छात्र अलग-अलग समुदायों से होने के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। परिवार के समर्थन में बड़ी संख्या में अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए लोगों ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। इस दौरान अस्पताल के बाहर धरना देकर बैठी महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया जो रात तक जारी रहा। बीच-बीच में आक्रोशित लोग भारत माता के जयकारे भी लगाते रहे। इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने अस्पताल से बाहर निकलकर हाथीपोल, अश्विनी बाजार, चेतक सर्कल जैसे इलाकों में बाजार बंद करा दिए गए। कुछ दुपहिया और चार पहिया वाहनों को आग लगा दी गई।
शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आने पर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने शहरी क्षेत्र में धारा 163 (पुरानी 144) लागू कर दी। उन्होंने शहरवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। रात को दस बजे शहरी क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद की गई हैं।
उपचाराधीन छात्र की स्थिति के विषय में बताते हुए महाराणा भूपाल चिकित्सालय की अधीक्षक आरएल सुमन ने बताया कि उसकी जांघ पर चाकू लगा है। घाव गहरा की वजह से चिकित्सकों को ऑपरेशन करना पड़ा। फिलहाल वह वेंटीलेटर पर है। मोची समाज और हिन्दू संगठनों ने घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की गई है। राखी से ठीक पहले हुई इस घटना ने किसी साजिश की आशंका को भी बल दिया है।
टिप्पणियाँ