मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाल किला प्राचीर से देश में सेक्युलर सिविल कोड कानून व्यवस्था लागू किए जाने के प्रधानमंत्री मोदी के विजन का स्वागत किया है। धामी ने कहा कि यूसीसी देश के लिए जरूरी सेक्युलर कानून व्यवस्था है जिसे लागू करने का सपना डा भीम राव अंबेडकर ने देखा था। धामी ने कहा कि यूसीसी राज्य में स्थापना दिवस 9 नवंबर से पूर्व लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा यूसीसी लागू होने के बाद राज्य में सभी धर्म जातियों के लिए एक समान कानून व्यवस्था लागू हो जाएगी।
धामी ने कहा देवभूमि उत्तराखंड में यूसीसी जब लागूआ होगा तो वो पूरे देश में एक नजीर पेश करेगा और ये हर राज्य के लिए उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर न्यायिक व्यवस्था ,तुष्टिकरण पैदा करती रही है। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि देश को धर्म निरपेक्ष कानून व्यवस्था की जरूरत है और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने बार बार राज्य सरकार को केंद्र सरकार को कहा है।
सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी से देश की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के अधिकारों की रक्षा होने जा रही है। उन्होंने बताया कि यूसीसी के बिल को विधानसभा में पास होने के बाद राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी मिल चुकी है। अब पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी इसे इंप्लीमेंट करने के लिए विभागवार कार्य योजना तैयार कर चुकी है। जल्दी ही इसकी समीक्षा बैठक भी की जायेगी और हम इसे उत्तराखंड में लागू कर देंगे।
टिप्पणियाँ