जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ऐलान किया कि जम्मू कश्मीर में जम्मू-कश्मीर में 3 फेज,18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। हरियाणा में एक फेज 1 अक्टूबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों में नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद ये पहली बार है जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कहा कि प्रदेश की आवाम तस्वीर को बदलना चाहती है। इसके लिए हर किसी में उत्सुकता है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मौसम ठीक होने का इतंजार कर रहा था। मुख्य चुनाव आयोग ने कहा कि अमरनाथ यात्रा खत्म होने का इंतजार था। केंद्र शासित प्रदेश में इस वक्त 87.09 लाख मतदाता हैं। इसमें 20 लाख से अधिक युवा हैं। इसके लिए फाइनल वोटर लिस्ट 20 अगस्त को जारी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि परिसीमन का काम पूरा नहीं हो पाने के कारण जम्मू कश्मीर में लंबे वक्त विधानसभा चुनाव नहीं संपन्न कराया जा सका था। मई 2022 में परिसीमन के बाद अब प्रदेश में विधानसभा सीटों की कुल संख्या 90 हो गई हैं। इसी के साथ जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 विधानसभा सीटें हैं।
वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो यहां एक ही राउंड में मतदान होगा। 4 अक्तूबर को इसका रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। हरियाणा के मतदाताओं की अंतिम लिस्ट 27 अगस्त को जारी की जाएगी। बता दें कि प्रदेश में 2.1 करोड़ मतदाता यहां पर वोट डालेंगे। चुनाव आयोग ने इसके लिए यहां पर 20 हजार 629 बूथ रहें हैं।
टिप्पणियाँ