बांग्लादेश में शेख हसीना को सत्ता से हटाने के बाद भी वहां हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हिंसा थम नहीं रही है। हिंदुओं पर बेवजह अत्याचार किया जा रहा है। हिंदुओं की हत्याएं की जा रही हैं, मंदिर जलाए जा रहे हैं और महिलाओं का अपहरण और बलात्कार हो रहा है। भारत ने इस पर गहरी चिंता जताई है। भारत में हिंदू एकजुट हुए हैं और सड़कों पर उतरकर विरोध भी जताया है। अब थाईलैंड में भी हिंदू एकजुट हुए हैं और विश्व हिंदू परिषद के साथ सड़कों पर उतरेंगे।
विश्व हिंदू परिषद (थाईलैंड) की ओर से बताया गया कि 16 अगस्त को हम शांतिपूर्वक विरोध जताएंगे। बैंकॉक में बांग्लादेश के दूतावास पर 16 अगस्त को दोपहर 2 बजे शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसमें हिंदू समुदाय और एसोसिएशन शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें – 1971 की अपनी पहचान से मुंह चुराता “आज का बांग्लादेश ”, 15 अगस्त की पहचान भी मिटाई
ये भी पढ़ें – सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने नागपुर में फहराया तिरंगा, कहा- बांग्लादेश में हिंदुओं को बेवजह निशाना बनाया गया
ये भी पढ़ें – बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की हत्या, लूटपाट, महिलाओं से जघन्य अपराध, मंदिरों पर हमला असहनीय : आरएसएस
टिप्पणियाँ