कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ के दौरान,देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर आज जम्मू से जोलीग्रांड एयरपोर्ट पहुंचा। जहां उत्तराखंड के राज्यपाल पूर्व मेजर जनरल गुरमीत सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें सलामी दी।
राज्यपाल और सीएम ने कैप्टन दीपक सिंह के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की और उनकी वीरता साहस की सराहना की। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मां भारती के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह की शहादत को देश हमेशा वीरता के लिए याद करेगा।
उल्लेखनीय है कि कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में कैप्टन दीपक का सर्वोच्च बलिदान हुआ था। कैप्टन दीपक सिंह का पूरे सैन्य सम्मान के साथ हरिद्वार गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस अवसर पर उन्हे सैनिकों द्वारा परंपरागत सलामी भी दी गई। घाट पर सैनिक अधिकारियो के साथ साथ जिले के अधिकारी और जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ