देहरादून। राजधानी में विश्व अंगदान दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई और सम्मानित लोगों द्वारा देहदान, नेत्रदान का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर दून अस्पताल में दधीचि दीवार का भी लोकार्पण किया गया।
अंगदान के लिए जन जागरण करने वाली देहरादून की सामाजिक संस्था दधीचि देहदान समिति के तत्वाधान में आज गांधी पार्क से दून अस्पताल परिसर तक मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों द्वारा देहदान करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में मेडिकल और आर्युवेद कॉलेजों की छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
दधीचि देहदान समिति के महासचिव नीरज पांडे ने बताया कि विश्व अंगदान दिवस के दिन दून अस्पताल परिसर में एक दधीचि दीवार का भी लोकार्पण किया गया, जिसमें अंगदान करने वाले महानुभावों के नामों का सम्मानपूर्वक उल्लेख किया गया है। उन्होंने बताया कि हमें सरकार की तरफ से ये आश्वस्त किया गया है कि शीघ्र ही देहरादून में स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेश यूनिट का काम पूरा हो जाएगा। अभी जो अंगदान हो रहे हैं, उन्हें चंडीगढ़ भेजा जा रहा है। देहरादून में यूनिट लग जाने से जरूरतमंद लोगों को इसका सीधा लाभ मिलने लगेगा।
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने भी लोगों को अंगदान करने की प्रेरणा दी। आज 10 नागरिकों ने अंगदान और 18 लोगो ने नेत्रदान का संकल्प लिया। दधीचि देहदान समिति ने अभी तक 250 लोगों के संकल्प अंगदान के लिए किए जाने की भी जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ मुकेश गोयल, अतुल गुप्ता, लक्ष्मी बहुगुणा, एम नीरज मित्तल, विशाल वर्मा, सुमित अदलक्खा आदि सेवादार मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ