राजस्थान में भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कई जिलों में बाढ़ के कारण हालात खराब हो गए हैं। बाढ़ की चपेट में आने के कारण 15 लोगों की मौत हो गई है। इसी के चलते भरतपुर में 7, झुंझनू में 3, करोली में तीन, जोधपुर में एक और बांसवाड़ा में एक आदमी की मौत हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग घटनाओं में जयपुर के पास कनोता बांध में पांच युवक डूब गए। बाढ़ में पीड़ितों का पता लगाने के लिए प्रशासन तलाशी अभियान चला रही है। भरतपुर में भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में आकर मरने वालों में 14 से 22 साल की आयुवर्ग के सात युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि पीड़ित श्रीनगर गांव के रहने वाले थे। इसमें से तीन चचेरे भाई थे। बताया जाता है कि वे सभी लोग नहाने सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने के लिए नदी पर गए थे। सभी रील्स बचाने में व्यस्त थे कि अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया और उसकी चपेट में वे सभी आ गए।
ग्रामीणों ने शवों को निकालने की कोशिश की, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण उन्हें ढूंढा नहीं जा सका। हालांकि, दो शवों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, जबकि पांच अन्य शवों को शव गृहों में रखा गया है। जानकारी मिली है कि दो दिनों से लगातार बारिश होने के कारण पंचना बांध में पानी भर गया। ओवर फ्लो होने के कारण रविवार की दोपहर को बांध के 6 गेटों को खोल दिया गया था।
इसे भी पढ़ें: ‘बांग्लादेश का सेंट मार्टिन द्वीप चाहता है US’, शेख हसीना बोलीं-मैंने इस्तीफा दिया, ताकि लाशों का ढेर ना देखना पड़े
इसको लेकर भरतपुर के जिलाधिकारी अमित यादव ने बताया कि मृतकों में शांतनु जाटव (18), पुत्र खेम सिंह, पवन जाटव (20) पुत्र उदय सिंह, भूपेंद्र जाटव (18) पुत्र दशरथ, लकी जाटव (20) पुत्र प्रीतम सिंह, पवन सिंह जाटव (22) पुत्र सुगन सिंह, गौरव जाटव (16) पुत्र प्रकाश, सौरभ जाटव (14) पुत्र तन सिंह शामिल हैं।
टिप्पणियाँ