हिजबुल्लाह के पॉलिटिकल चीफ की हत्या के बाद से ईरान लगातार इजरायल पर हमला करने की कोशिशें कर रहा है। अपने इस इरादे को परवान चढ़ाने के लिए ईरान के विदेशमंत्री अली बाघेरी कानी ने इस्लामिक देशों से एकजुट होकर इजरायल पर हमला करने का आह्वान किया है।
इसे भी पढ़ें: Kuwait में काम करते हैं 25,000 से अधिक डॉक्टर और नर्स करते हैं काम, कोरोना में निभाई थी अहम भूमिका
ईरान के सरकारी न्यूज एजेंसी इरना ने अपनी रिपोर्ट में विदेश मंत्री बाघेरी कानी ने कहा कि गाजा में एक स्कूल के खिलाफ इजरायल आक्रमण के बारे में इंडोनेशियाई विदेश मंत्री रेतनो मार्सुडी के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान बाघेरी ने इजरायल पर आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए पश्चिमी एशिया में संयुक्त रुख अपनाने और सुरक्षा को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसे भी पढ़ें: New York Times ने खोली China की पोल, Ladakh से Arunachal तक कुकुरमुत्ते जैसे ‘उग’ रहे चीनी गांव, Dragon की खतरनाक मंशा
इंडोनेशियाई विदेशमंत्री से बातचीत के दौरान बाघेरी ने कहा कि इजरायली हमलों के कारण एशिया क्षेत्र की हालत खराब हो गई है। उन्होंने इस्लामी देशों से उत्पीड़ित फिलिस्तीनियों की मदद करने का आह्वान किया है। दोनों विदेश मंत्रियों ने इंडोनेशियाई विदेश मंत्री ने तेहरान में हनीयेह की हत्या की निंदा की। इंडोनेशियाई विदेश मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय शाति और सरक्षा के लिए इजरायल को बड़ा खतरा करार दिया है। इसके साथ ही मार्सुदी ने फिलिस्तीन में युद्ध विराम के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसे भी पढ़ें: Islami Bangladesh को देख डरा Jinnah का इस्लामी देश, सेना प्रमुख को लग रहा है, Pakistan की जनता कर सकती है विद्रोह
गौरतलब है कि पिछले दिनों ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिएह की हत्या हो गई थी। इसके लिए इजरायल पर आरोप मढ़ते हुए ईरान ने इजरायल के खिलाफ डायरेक्ट अटैक का आदेश दे दिया था।
टिप्पणियाँ