सनातन धर्म की यही तो महानता है, जो कि भी इसके बारे में जानने और समझने की कोशिशें करता है, वो बस उसी का हो जाता है। ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के मंदसौर से सामने आई है, जहां फैजान रिजवी नाम के मुस्लिम व्यक्ति ने इस्लाम को त्यागकर सनातम धर्म में घर वापसी कर ली। फैजान कहते हैं वो बजरंगबली के भक्त हैं। काफी लंबे वक्त से उनकी सनातन धर्म में आस्था थी।
इसे भी पढ़ें: Ghar Wapsi: लाल मोहम्मद ने परिवार समेत इस्लाम त्याग सनातन धर्म में की ‘घर वापसी’
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि मंदसौर के रहने वाले फैजान ने बीते शुक्रवार को मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने गेरुआ वस्त्र धारण वैदिक विधि विधान से अपना शुद्धिकरण यज्ञ करवाया। घर वापसी के साथ ही फैजान ने अपना नाम बदलकर ‘अंगद सनातनी’ रख लिया है। फैजान की घर वापसी कराने में उनका साथ चैतन्य सिंह राजपूत ने दिया। चैतन्य खुद एक मुस्लिम थे, जिन्होंने दो वर्ष पहले ही इस्लाम त्याग सनातन धर्म अपना लिया था।
इसी के बाद से चैतन्य लगातार घर वापसी अभियान चला रहे हैं। फैजान ने बताया कि 12-13 सालों से वो हिन्दू धर्म को जानने समझने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वो महाकाल, तिरुपति मंदिर, कष्टभंजन बालाजी सहित कई अन्य धर्मस्थलों का दर्शन कर चुके हैं। यहीं नहीं उन्हें हनमान चालीसा और बजरंग बाण भी अच्छे से याद है। अंगद के घर में उनकी मां और एक बड़ा भाई है, जबकि सनातन धर्म अपनाने के बाद अंगद परिवार से अलग हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें: Ghar Wapsi : फराहनाज ने बेटी संग इस्लाम त्याग सनातन धर्म में की घर वापसी, नाम रखा सोनाक्षी, प्रेमी संग लिए सात फेरे
फैजान ने कहा कि मैं काफी लंबे वक्त से घर वापसी करना चाहता था, लेकिन मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन, हाल ही में जब इसको लेकर हिन्दू संगठनों से संपर्क साधा तो वे इसके लिए तैयार हो गए। बाद में हिन्दू संगठनों की मदद सनातन धर्म अपना लिया। अंगद ने संकल्प लिया कि वो भविष्य में सनातन धर्म के प्रचार और प्रसार का काम करेंगें।
टिप्पणियाँ