भारत से खाड़ी देशों में हजारों की संख्या में भारतीय काम करते हैं। इसकी पुष्टि करते हुए भारत में कुवैत के राजदूत मिशाल अल शामली ने कहा कि कुवैत में 25,000 से अधिक भारतीय नर्स और डॉक्टर काम करते हैं। कुवैत के राजदूत ने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध हैं और प्राचीन काल से जब अरब भारतीय उप महाद्वीप के लिए व्यापारिक मार्गों का उपयोग करते थे।
इसे भी पढ़ें: New York Times ने खोली China की पोल, Ladakh से Arunachal तक कुकुरमुत्ते जैसे ‘उग’ रहे चीनी गांव, Dragon की खतरनाक मंशा
रिपोर्ट के मुताबिक, कुवैती राजदूत ने रणनीतिक साझीदारी और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और अधिक मजबूत करने के लिए दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता जताया है। अल मशाल ने कहा कि राजनीतिक परामर्श का सातवां दौर अगले साल दिल्ली में होगा। इसके साथ ही मशाल ने कहा कि कुवैत में करीब 10 लाख भारतीय लोग रहते हैं। वहीं हजारों कुवैती भी नियमित तौर पर भारत की यात्रा करते हैं।
राजदूत अल मशाल ने कहा कि भारत अब अरब देशों खासकर खाड़ी सहयोग परिषद देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की ओर बढ़ रहा है, जिनके साथ भारत का गहरा ऐतिहासिक संबंध रहा है। अल मशाल कहते हैं कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे अधिक सहयोग हैं। खासतौर पर कोरोना महामारी के दौरान कुवैत में भारतीय डॉक्टरों और नर्सों ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी। दोनों देशों के सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग को और अधिक मजबूत करने के लिए बहुत अधिक जबरदस्त कोशिशें कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में एक बार फिर से बिगड़े हालात, प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट घेरा, जजों को तुरंत इस्तीफा देने को कहा
उन्होंने कहा कि भारत से लगभग 1,000 डॉक्टर, 500 दंत चिकित्सक और 24,000 नर्स हैं, जो कि कुवैत में काम कर रहे हैं। कुवैती राजदूत ने कहा कि कुवैत की कुल 26 स्कूल भारत के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पाठ्यक्रम का पालन करते हैं।
टिप्पणियाँ