ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के एक शहर के आवासीय क्षेत्र में प्लेन क्रैश होने की घटना प्रकाश में आई है, जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई है। ये विमान लोगों को लेकर साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारुलोस के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 58 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh: हिंसा के 23 दिन, शेख हसीना को देना पड़ा इस्तीफा, 560 लोगों की मौतें
रिपोर्ट के मुताबिक, इस विमान हादसे के कुछ विजुअल्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विमान हवा में उड़ रहा था और अचानक से वो विमान हवा में घूमने लगा और फिर क्रैश हो गया। फिर तेजी से धुआँ उठने लगता है। आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। लोग जिंदा जलकर मर गए।
इसे भी पढे़ं: बांग्लादेश में अब जेलों में मारकाट शुरू, छह कैदियों की मौत, जेलर को बंधक बनाकर भागने की कोशिश
बताया जाता है कि हादसे का शिकार विमान एटीआर 72-500 एक ट्विन इंजन टर्बोप्रॉप प्लेन था। विमान मात्र एक मिनट में 17000 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। हादसे के करीब डेढ़ मिनट में विमान का नियंत्रण खत्म होने लगा। ब्राजील के एक राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दि सिल्वा ने इस पर शोक जताया है। उन्होंने इस बात की आशंका व्यक्त की कि ऐसा लगता है कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ें: मनु भाकर और सरबजोत सिंह को खेल विभाग में उपनिदेशक बनाएगी हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे ओलंपिक विजेता
ब्राजील के टेलीविजन नेटवर्क ग्लोबोन्यूज ने एक बड़े क्षेत्र में आग लगने और घरों से भरे आवासीय क्षेत्र में एक विमान के मलबे से धुआँ निकलने का दृश्य दिखाया है।
इसे भी पढ़ें: Video : तालियों की गड़गड़ाहट के बीच वायनाड से विदा हुए भारतीय सेना के जवान, जाकी, डिक्सी और सारा को भी किया सैल्यूट
टिप्पणियाँ