विश्व

‘भारत में भी तख्तापलट हो सकता…’, सलमान खुर्शीद के बयान पर रजा मुराद का पलटवार, कहा-‘यहां ऐसा नहीं हो सकता’

सलमान खुर्शीद ने कहा था कि 'भले ही ऊपरी तौर पर सब कुछ सामान्य लग रहा हो, लेकिन जो कुछ बांग्लादेश में हो रहा है वो भारत में भी हो सकता है।'

Published by
Kuldeep singh

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद वहां पर दंगाई लगातार हिन्दुओं और मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में भारत में भी ऐसे ही कुछ लोग हैं, जो कि लगातार भारत में भी ऐसा ही कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी तरह के लोगों में शामिल हैं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, जिन्होंने बांग्लादेश जैसी स्थिति कल्पना भारत के लिए की है। कांग्रेस नेता के इस बयान पर बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने दो टूक कहा कि भारत में ऐसा कुछ नहीं हो सकता है औऱ ना ही ऐसा कुछ होना भी नहीं चाहिए।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में 64 जिलों में से 45 में हिंदुओं को मजहबी उन्मादियों ने बनाया निशाला, कट्टरपंथी कर रहे हमला

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि पिछले माह जुलाई माह में बांग्लादेश में कथित आरक्षण विरोधी हिंसा शुरू हुई थी, जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। पहले तो सरकार ने इसे दबा दिया, लेकिन अगस्त में दोबारा से भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन शुरू हु्आ, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। इसी विरोध प्रदर्शन में पीएम शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ।

इसे भी पढ़ें: ‘सनातन धर्म को खत्म’ करने के उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कोर्ट ने 21 अगस्त तक लिखित आपत्ति दर्ज करने को कहा

इसी तख्तापलट को लेकर बयान देते हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि ‘भले ही ऊपरी तौर पर सब कुछ सामान्य लग रहा हो, लेकिन जो कुछ बांग्लादेश में हो रहा है वो भारत में भी हो सकता है।’ खुर्शीद के इस बयान पर बवाल खड़ा हो गया। खुर्शीद के इस बयान पर पलटवार करते हुए बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने पलटवार करते हुए कहा कि भारत में ऐसा कुछ नहीं हो सकता है और ना ही होना चाहिए। इसकी वजह गिनाते हुए मुराद ने कहा कि भारत की सेना अनुशासित है, जिसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। सेना अपना कर्तव्य निभाती है, जो कि कभी अपनी सीमाएं पार नहीं करती है। वो हर आपदाओं में आगे आकर लोगों की मदद करती है।

Share
Leave a Comment