कोरोना के बाद एक बार फिर से अफ्रीका में एक बार फिर एक और वायरस ने दस्तक दे दी है। इसको लेकर अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल प्रिवेंशन (CDC) के प्रमुख ने कहा कि एजेंसी के बढ़ते एमपॉक्स वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चत करे बांग्लादेश, शपथ लेते ही मोहम्मद यूनुस को पीएम मोदी का संदेश
इस महामारी को लेकर अफ्रीका सीडीसी के महानिदेशक डॉ जीन केसी ने गुरुवार को कहा कि Mpox के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस महामारी से निपटने के लिए अफ्रीकी संघ के सदस्यों के साथ मिलकर काम करने की अपील की है, ताकि एक और महामारी का प्रकोप बढ़ने से रोका जा सके। जीन कसैया ने कहा कि हम संसाधनों को जुटाने और प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए इससे प्रभावित देशों को तकनीकी सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इसे भी पढ़ें: Hindus In Bangladesh: Netherlands के नेता Geert Wilders की अपील-हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो
ब्रीफिंग में प्रस्तुत आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले सप्ताह महाद्वीप के कुल 887 नए मामलों को पुष्ट और संदिग्ध मामलों की पुष्टि हुई है। अगर समान अवधि को पिछले सप्ताह के हिसाब से देखें तो इसमें 160% की वृद्धि हुई है।
16 देशों में फैला वायरस
Mpox वायरस की चपेट अफ्रीका महाद्वीप में के कई देश आ गए हैं। बताया जाता है कि सोलह देशों में अब तक ये बीमारी फैल रही है। इसमें डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो भी शामिल है, जिसमें 90 फीसदी अधिक हैं और इस साल 461 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पहली बार बुरुंडी, केन्या, रवांडा और युगांडा में भी ये वायरस देखा गया है। कसैया ने कहा कि यह नई घटना बीमारी के प्रसार पर अंकुश लगाने में एक सामूहिक और सहयोगी दृष्टिकोण की आवश्यकता को प्रदर्शित करती है।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh: हिन्दुओं के साथ हिंसा पर बोले-एक्टर आदिल हुसैन-‘मैं पीड़ितों के दर्द और पीड़ा के साथ खड़ा हूं’
इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस अधानोम गेब्रेयसस ने कहा कि वह यह निर्धारितकरने के लिए एक आपातकालीन समिति को बुलाएंगे कि क्या महाद्वीप पर एमपॉक्स के प्रसार को वैश्विक आपातकाल घोषित किया जाना चाहिए।
टिप्पणियाँ