विश्व

Bangladesh Violence: प्रदर्शनकारियों ने मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार बनाने के लिए नियुक्त किया गया सलाहकार

Published by
Kuldeep singh

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना तख्तापलट के बाद से वहां हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़क उठी है। इस बीच आर्मी ने अंतरिम सरकार बनाने की बात कही है। भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों ने नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के गठन की रूपरेखा तैयार करने के लिए सलाहकार बनाने का एलान कर दिया है।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार की सुबह 4:15 बजे कथित छात्र आंदोलन के प्रमुख समन्वयक नाहिद इस्लाम, आसिफ महमूद और अबू बकर एक वीडियो संदेश जारी कर इसकी जानकारी दी है। इससे पहले नाहिद ने सोमवार को 24 घंटे के अंदर अंतरिम सरकार की रूपरेखा तैयार करने की बात कही थी। इस बीच बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने भी शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार बनाने की मंजूरी दे दी है।

इसे भी पढ़ें: प्रदर्शन बहाना, हसीना को सत्ता से था हटाना: खालिदा जिया होंगी रिहा, बैठक में जमात-ए-इस्लामी शामिल, 6 माह पहले रची साजिश

अंतरिम सरकार बनाने को लेकर सेना, नौसेना, वायु सेना के प्रमुखों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक दौरान यह निर्णय लिया गया है।

अब तक 135 से अधिक मौतें

बांग्लादेश में कथित भेदभाव विरोधी हिंसा में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले आवामी लीग और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। इस दौरान पुलिस की गोलीबारी में तकरीबन 96 लोगों की मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जुलाई में हुए प्रदर्शन के दौरान करीब 200 से अधिक मौतें हुई थीं।

हिन्दुओं को निशाना बना रहे कट्टरपंथी

वहीं इस भेदभाव विरोधी आंदोलन के बहाने कट्टरपंथी बांग्लादेशी हिन्दुओं को टार्गेट कर रहे हैं। हिन्दुओं के घरों और मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं। हिंसा पर इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधा रमण ने जारी किया बयान, कहा था ‘हिंदुओं पर आज की रात भारी, बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए दुआ करें।’

इसे भी पढ़ें: ‘हिंदुओं पर आज की रात भारी, दुआ करें’, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बढ़े, घरों और मंदिरों को निशाना बना रहे दंगाई

फेनी बांस पाड़ा दुर्गा मंदिर में कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बरिशाल में भी हिन्दुओं के घरों और मंदिरों में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की गई। यही हाल चटगांव हजारी गली, राजशाही, बोगुरा पीरगाछाव, पिरोजपुर, बरिशाल समेत कई अन्य स्थानों पर हिन्दुओं पर कट्टरपंथियों ने कहर बरपाया।

Share
Leave a Comment