आजमगढ़ जनपद में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य के विवादित निर्णय की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की गई है। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने विद्यालय में संस्कृत विषय की पढ़ाई बंद करा दिया है और विद्यालय में उर्दू प़ढ़ाने का आदेश दिया है। इस शिकायत के बाद आजमगढ़ जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच का आदेश दिया है और दो हफ्ते के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
जानकारी के अनुसार, नव जागृति सेवा संस्थान ने मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत बकायदे शपथपत्र से समर्थित है। शिकायत में कहा गया है कि प्रधानाचार्य नियम विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही संस्कृत को हटाकर उर्दू विषय पढ़वा रहे हैं। प्रधानाचार्य के खिलाफ 17 बिंदुओं की शिकायत की गई है।
शिकायत कर्ता की तरफ से यह भी कहा गया है कि उक्त विद्यालय में हिंदुओं के बच्चे भी पढ़ते हैं। ऐसी स्थिति में संस्कृत की पढ़ाई बंद करके उर्दू की पढ़ाई शुरू करना न्यायोचित नहीं है। इस शिकायत के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ