बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ईसाई मिशनरी की एक और बड़ी साजिश को हिन्दू संगठनों ने नाकाम कर दिया है। प्रार्थना सभा की आड़ में हिन्दू समाज के भोले-भाले लोगों को लालच देकर मतांतरण कराया जा रहा था। विहिप और बजरंगदल ने पुलिस बुला ली। छापेमारी में रंगे हाथ पकड़े गए ईसाई मिशनरी से जुड़े पादरी ईश्वर पी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से भारी मात्रा में मिशनरी साहित्य भी बरामद हुआ है।
एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा मौका है, जब बरेली में हिन्दू समाज के गरीब और अशिक्षित परिवारों को मतांतरण का षडयंत्र सामने आया है। कुछ ही दिन पहले बरेली पुलिस ने ऐसी कार्रवाई थाना इज्जतनगर क्षेत्र में की थी, जहां से मतांतरण की साजिश के मामले में अमेरिकी संस्था से जुड़े पादरी प्रेम जोनल पर कानूनी शिकंजा कसा गया था। बरेली महानगर में पादरी की गिरफ्तारी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था, कि वैसा ही मामला थाना बहेड़ी क्षेत्र में पकड़े जाने से हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, बहेड़ी कस्बे के वार्ड-3 सिंह गौटिया नई बस्ती में मतांतरण रैकेट चलाया जा रहा था। विश्व हिन्दू परिषद और बजरदंग दल के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और ईसाई मिशनरी के ठिकाने पर छापेमारी की। इस कार्रवाई से मतांतरण के षडयंत्र में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया। मौके से पुलिस ने हिन्दू समाज के लोगों का लालच देकर मतांतरण करा रहे पादरी ईश्वर पी को गिरफ्तार कर लिया, जो बहेड़ी क्षेत्र के घाट गांव का रहने वाला है और ईसाई मिशनरी से जुड़ा है।
छापेमारी में ईश्वरी पी के ठिकाने से मिशनरी साहित्य भी पकड़ा गया है, जिसका इस्तेमाल हिन्दू समाज के भाले-भाले लोगों को गुमराह करने के लिए किया जाता था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पादरी ईश्वर पी हिन्दू समाज के पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस को लेकर गलत टिप्पणियां करता था और बाइबिल में खूबियां बताकर लोगों को ईसाई बनने के लिए बरगलाता था। पुलिस ने हिन्दू संगठन कार्यकर्ता नेत्रपाल सिंह की ओर से ईश्वर पी के खिलाफ मतांतरण के षडयंत्र के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस पकड़े गए पादरी ईश्वर पी से जुड़े बाकी लोगों के बारे में भी छानबीन कर रही है, ताकि मामले की तह में पहुंचा जा सके।
हिन्दू जागरण मंच बरेली के जिलाध्यक्ष अरुण फौजी और विहिप नेता हिमांशु पटेल ने कहा कि बरेली और आसपास के जिलों में मिशनरी ताकतें लगातार मतांतरण की साजिश में जुटी हैं। भोले-भाले हिन्दू समाज के लोगों को प्रलोभन देकर उनका मतांतरण कराने के मामले बार-बार सामने आ रहे हैं। हिन्दूवादी नेताओं ने पुलिस प्रशासन से गहराई जांच पड़ताल कर मतांतरण की साजिश में शामिल मिशनरी ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
टिप्पणियाँ