गत दिनों जोधपुर में विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक हुई। बैठक में लगभग 300 अधिकारियों ने भाग लिया। 29 जुलाई को आयोजित पत्रकार वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने मांग की कि प्रत्येक विस्थापित हिंदू को नागरिकता मिले। हिंदू मान्यताओं व परंपराओं की सात्विकता व पवित्रता सुनिश्चित करने के साथ, मंदिरों को जागरण, धर्म प्रचार, सेवा व समरसता के केंद्र बनाने का संकल्प लिया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को विहिप के 60 वर्ष पूर्ण होंगे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ऐसे में देशभर में हजारों स्थानों पर व्यापक जनजागरण कार्यक्रम होंगे।
24 अगस्त से 1 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रमों के अंतर्गत विहिप की 60 वर्ष की उपलब्धियां, वर्तमान में राष्ट्र, धर्म व हिंदू समाज के समक्ष चुनौतियां तथा उनके निराकरण के संबंध में चर्चा, संगोष्ठियां व सार्वजनिक कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात व उत्तर प्रदेश सहित संपूर्ण देश के अनेक राज्यों में विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता हर गांव, गली, मुहल्ले में पाकिस्तान से आए पीड़ित विस्थापित हिंदुओं को नागरिकता दिलाने में सहयोग कर रहे हैं।
इसमें हजारों का नागरिकता हेतु पंजीयन हो चुका है तथा सैकड़ों को नागरिकता मिली भी है। निर्णय हुआ कि इस प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी तथा शेष बचे सभी पीड़ितों को भारत की नागरिकता दिलाई जाएगी।
टिप्पणियाँ