भारत

अब नहीं चलेगी वक्फ बोर्ड की ‘मनमानी’, असीमित शक्तियों पर लगाम लगाएगी केंद्र सरकार

केंद्रीय कैबिनेट ने वक्फ एक्ट में 40 से अधिक संशोधनों को लेकर चर्चा की।

Published by
Kuldeep singh

वक्फ बोर्ड द्वारा किसी भी संपत्तियों को वक्फ संपत्ति घोषित करने की शक्तियों पर केंद्र सरकार जल्द ही अंकुश लगाने जा रही है। इसके लिए शुक्रवार की शाम को कैबिनेट ने वक्फ एक्ट में 40 से अधिक संशोधनों को लेकर चर्चा की। केंद्रीय कैबिनेट ने वक्फ बोर्ड के अधिकार क्षेत्र की जांच करने के लिए संशोधन भी शामिल है।

इसे भी पढे़ं: भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस तरह से वक्फ अधिनियम 1995 का दुरुपयोग करते हुए जिस तरह से देश की हर संपत्ति पर अपना अधिकारी जताने लगती है उस पर जल्द अंकुश लग सकता है। दरअसल, सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि उन संपत्तियों के लिए सत्यापन अनिवार्य करने की तैयारी कर रही है, जिनके लिए वक्फ बोर्ड और मालिकों के बीच विवाद है। उम्मीद है कि वक्फ अधिनियम में संशोधन करने वाला विधेयक अगले सप्ताह संसद में पेश किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: विजय गाथा: ‘तिरंगा लहराकर आऊंगा या उसमें लिपटकर, पर आऊंगा जरूर’, कैप्टन विक्रम बत्रा ने जब पूरे देश में भर दिया था जोश

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि इस तरह के कानून की आवश्यकता इसलिए हुई क्योंकि कथित मुस्लिम बुद्धिजीवियों, महिलाओं, शिया और बोहरा जैसे विभिन्न संप्रदायों द्वारा मौजूदा कानून में बहुत समय से संशोधन की मांग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इसके लिए लोकसभा चुनावों से बहुत पहले से ही केंद्र सरकार ने तैयारी शुरू कर दी थी। खास बात ये है कि ओमान, सऊदी अरब समेत दूसरे मुस्लिम देशों के कानूनों की समीक्षा करने के बाद ये निष्कर्ष निकला है कि भारत की तरह से किसी ओर इस्लामिक देश ने भी मुस्लिमों को इतनी शक्तियां नहीं दी थी।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या : फुल एक्शन में योगी सरकार, मोइद की बेकरी पर चला बुलडोजर, पीड़िता को धमकाने वाले सपा नेताओं पर FIR

कांग्रेस सरकार ने दिए थे व्यापक अधिकार

गौरतलब है कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने मूल अधिनियम में संशोधन लाकर वक्फ बोर्डों को अधिक व्यापक अधिकार प्रदान किए गए थे। कांग्रेस की इसी मेहरबानी के चलते वक्फ बोर्ड बहुत अधिक शक्तिशाली हो गया और इसी के साथ बोर्ड और संपत्तियों के मालिक के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है।

Share
Leave a Comment