आगरा। ताजमहल में गंगाजल चढ़ाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दो नौजवानों ने पानी की बोतल में गंगाजल लेकर परिसर में प्रवेश किया और अंदर गंगाजल चढ़ा दिया। वीडियो की पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस ने दोनों को युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मामला शनिवार सुबह का बताया जा रहा है। पकड़े गए युवकों में एक का नाम श्याम, जबकि दूसरे का वीनेश चौधरी बताया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक पानी की बोतल में गंगाजल लेकर ताजमहल में घुसते हैं और अंदर पहुंचकर एक जगह जल चढ़ाते हैं। दूसरा साथी इस दौरान वीडियो बनाता है। वहां स्टीकर भी लगाया जाता है।
जानकारी होते ही ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने दोनों युवकों को पकड़कर थाना ताजगंज पुलिस के हवाले कर दिया है। थाना प्रभारी ताजगंज तेजवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि अभी पुलिस को इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि भी अभी नहीं हुई है। बता दें कि दो दिन पहले एक महिला ने कांवड़ लेकर ताजमहल में जल चढ़ाने का प्रयास किया था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया था।
टिप्पणियाँ