नौकरियों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधने वाली कांग्रेस तेलंगाना में नौकरी के अपने वादे से को पूरा नहीं कर रही है। हैदराबाद के बीआरएस विधायक हरीश राव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले कहा था कि हम एक साल में 2 लाख नौकरियां देंगे। अब सत्ता में आने के 8 माह के बाद भी नौकरियां नहीं दी गई हैं।
इसे भी पढ़ें: एक्शन में सीएम योगी, गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोइद खान की जमीन की पैमाइश शुरू, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज सस्पेंड
सत्ता में आने के 8 माह के बाद नौकरी कैलेंडर कांग्रेस सरकार दिया गया है, लेकिन यह नौकरी कैलेंडर एक मजाक बनकर रह गया है। बीआरएस विधायक ने कहा कि इतने दिन के बाद जारी किए गए कैलेंडर में न तो तारीख बताई गई और न ही ये बताया गया कि वे कितनी नौकरियां देंगे।
इसे भी पढ़ें: विजय गाथा : हौसला फौलादी और दिल में करुणा, माथे पर हमेशा लगा ‘विजय’ का तिलक, ऐसे थे कैप्टन विजयंत थापर
बीआरएस एमएलसी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इसी क्रम में रूपेश नाम के एक्स यूजर ने कहा कि राहुल गांधी की यही सच्चाई है। यूजर ने ये भी कहा कि हिंदुओं को बांटना हिंदू विरोधी कांग्रेस पार्टी का एकमात्र एजेंडा है।
इसे भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव को झटका, गिरफ्तारी को चुनौती वाली याचिका खारिज
टिप्पणियाँ