अयोध्या, (हि.स.)। गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोइद खान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है। अयोध्या के भदरसा में हुए घिनौने कांड के बाद लखनऊ में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इसके बाद योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कुछ ही घंटों के अंदर कार्रवाई शुरू हो गई। सबसे पहले इस मामले में थाना अध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा एवं भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया। जल्द ही और बड़े स्तर पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की मां को सीएम योगी की ओर से मिले भरोसे के बाद शुक्रवार शाम एसडीएम सोहावल राजस्व कर्मियों के साथ आरोपित सपा नेता मोइद खान के घर पहुंचे। उसकी जमीन की पैमाइश शुरू हो गई है। पीड़िता की मां की ओर से बताया गया कि सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि आरोपित सपा नेता की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी और अवैध संपत्तियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के विधानसभा में अयोध्या में दुष्कर्म का मुद्दा उठा था। मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में कहा था कि “अयोध्या में दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त, सपा सांसद का करीबी है।” सोशल मीडिया पर सपा सांसद अवधेश के साथ गैंगरेप के आरोप मोइद खान की फोटो वायरल हुई। अवधेश फैजाबाद से सांसद हैं और सपा के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी भी हैं।
ये है मामला
अयोध्या में बुधवार को सपा नगर अध्यक्ष द्वारा नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। अयोध्या पुलिस ने गुरुवार को आरोपी समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उसकी बेकरी में काम करने वाले राजू खान को गिरफ्तार किया था। पीड़ित के परिजनों को मामले की जानकारी तब हुई जब मासूम गर्भवती हो गयी। इसके बाद मासूम के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की।
क्या कहा पुलिस ने
एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि सपा नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया और फिर इसका वीडियो बनाया। अपनी घटिया करतूत का वीडियो दिखाकर और धमकी देकर आरोपी करीब ढाई महीने तक दुष्कर्म करता रहा। मामले का खुलासा दो माह बाद नाबालिग के गर्भवती होने पर हुआ। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला थाना पूराकलंदर के भदरसा कस्बे का है। परिजनों के मुताबिक नाबालिग के पेट में दर्द होने पर वह डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जिसके बाद उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है। मोइद खान और राजू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
2 साल पहले हो चुकी है बच्ची के पिता की मौत
एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि पीड़िता के पिता की 2 साल पहले मौत हो चुकी है। घर का गुजारा उसकी मां और बहनों के द्वारा मजदूरी से मिले पैसे से चलता है। आरोप है कि ढाई महीने पहले जब पीड़ित मजदूरी कर घर लौट रही थी तो मोइद खान की बेकरी में काम करने वाला राजू खान उसके पास आया और कहा मोइद खान तुम्हें बुला रहे हैं। जब पीड़ित वहां पहुंची तो मोइद खान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि सपा नेता मोइद खान ने रेप किया और राजू ने मोबाइल से वीडियो बनाया। इसके बाद राजू ने भी अपनी हवस पूरी की। इसके बाद ये सिलसिला आम हो गया और लगातार पीड़ित किशोरी के साथ यह दोनों रेप करते रहे।
टिप्पणियाँ