खेल

बस एक सेल्फी करें अपलोड और मिल जाएगा ओलंपियन मनु भाकर का ‘स्वर्णिम हस्ताक्षर’

देश की बेटी मनु भाकर ने ओलंपिक में स्वर्णिम हस्ताक्षर किए हैं और आप भी उनके हस्ताक्षर अपने पास सहेज सकते हैं

Published by
Masummba Chaurasia

पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने दो पदक जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की है। वह लगातार तीसरे इवेंट के फाइनल में हैं। मनु ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय हैं। देश की बेटी मनु भाकर ने ओलंपिक में स्वर्णिम हस्ताक्षर किए हैं और आप भी उनके हस्ताक्षर अपने पास सहेज सकते हैं। इसके लिए आपको बस आपको एक सेल्फी अपलोड करनी होगी और वह भी अपनी प्यारी बिटिया के साथ।

ओलंपियन मनु भाकर का हस्ताक्षर पाने के लिए आपको यह सेल्फ़ी ऑनलाइन म्यूजियम selfiewithdaughter.org पर अपलोड करनी होगी। सेल्फी विद डॉटर’ऑनलाइन म्यूजियम की शुरुआत 9 जून 2016 को हुई थी। विश्व के पहले इस प्रकार के ऑनलाइन म्यूजियम पर विदेश से भी लाखों सेल्फी विद डॉटर अपलोड हो चुकी हैं। इस अभियान में देश की कई हॉलीवुड, बॉलीवुड, स्पोर्ट सेलिब्रिटीज ने अपनी बेटियों के साथ सेल्फी अपलोड की हैं।

 सेल्फी विद डॉटर के फाउंडर सुनील जागलान ने बताया कि मनु भाकर वर्ष 2019 से ही सेल्फी विद डॉटर अभियान से जुड़ी हैं। मनु भाकर ने प्रेरणादायी प्रदर्शन किया है। टोक्यो ओलंपिक में पिस्टल की ख़राबी के कारण मेडल से चूकने वाली मनु ने अपने हौसले से लगातार अपना मज़बूत मानसिक संतुलन बनाकर ऐतिहासिक व प्रेरणादायी प्रदर्शन किया है।

सुनील जागलान कहते हैं कि सेल्फी विद डॉटर अभियान ऐसी ही सच्ची आज़ादी की मुस्कान को समर्पित है। मनु भाकर के माता-पिता का अतुल्य योगदान भी सेल्फी विद डॉटर के माध्यम से जान सकते हैं व प्रेरणा पाकर अपनी बेटियों को उनके पंसदीदा क्षेत्र में आगे बढ़ाने का हौसला जुटा सकते हैं । उन्होंने बताया कि 9 जून 2025 को सेल्फी विद डॉटर के 10 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, जिसके लिए देश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और उनमें मनु भाकर का एक आदर्श के रूप में अभियान में सेल्फी विद डॉटर पर हस्ताक्षर सबको प्रेरणा देगा ।

भारत का इकलौता ग्लोबल अभियान

गौरतलब है कि हरियाणा के जींद जिले के गांव बीबीपुर से वर्ष 2015 में 9 जून से शुरू हुआ सेल्फी विद डॉटर अभियान भारत का इकलौता ग्लोबल अभियान है जिसकी स्वीकार्यता विश्व भर में है । इस अभियान से विश्व के हर सेलिब्रिटी या साधारण व्यक्ति में बेटियों के प्रति एहसास पैदा किया है । 9 जून 2015 को शुरू सेल्फी विद डॉटर अभियान की 9 साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 बार तारीफ़ की है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान को अपने कार्यक्रमों के माध्यम से 9 बार प्रचारित किया। मन की बात कार्यक्रम 7 बार और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर 2 बार इस अभियान की प्रशंसा की। मन की बात के सौवें एपिसोड के दौरान प्रधानमंत्री ने उनके साथ बात भी की थी। सुनील जागलान ने बताया कि सेल्फी विद डॉटर अभियान इस दशक में भारत का सबसे चर्चित अभियान बन गया है।

ओलंपिक गेम्स 2024 – वीडियो

Share
Leave a Comment

Recent News