NEET पेपर लीक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि पेपर लीक कोई सिस्टमैटिक नाकामी नहीं है। पेपर लीक बड़े पैमाने पर नहीं हुआ है। शीर्ष अदालत पेपर लीक का मामला केवल बिहार के पटना और हजारीबाग तक ही सीमित था।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के रतलाम में SCPCR की छापेमारी, अवैध मदरसे में बुरी हालत में मिलीं सैकड़ों लड़कियां
मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने कहा कि यह सामने आय़ा है कि ऐसी कोई सामग्री नहीं थी की पेपर लीक की घटना व्यापक स्तर पर थी, जिससे पूरी परीक्षा की पवित्रता को ठेस पहुंचा है, जिसने एनटीए द्वारा की गई चूकों को उजागर किया है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “हमने कहा है कि NTA को अब इस मामले में की गई ढिलाई से बचना चाहिए।” CJI ने कहा कि एनटीए द्वारा की गई इस तरह की ढिलाई छात्रों के हित में नहीं है।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के ‘झूठ’ पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने कहा-किसी ने पाप किया है तो ईडी…
सीजेआई ने उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र की अनुमति देने और नए पंजीकरण की अनुमति देने के लिए पीछे का दरवाजा खोलने के लिए एनटीए पर भी सवाल उठाए हैं। शीर्ष अदालत ने कहा है कि हमने अपने फैसले में एनटीए से जुड़ी सभी खामियों पर बात की है। लेकिन, हम अपने छात्रों के हित में एनटीए की खामियों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पढ़ने के बहाने भारत आया और बीवी-बच्चे के साथ यहीं बस गया खालिद, बॉम्बे हाई कोर्ट बोला-‘शरण चाहिए तो पाकिस्तान जाओ..’
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार को भी सलाह दी है कि केंद्र सरकार को नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को दूर कर लेना चाहिए, ताकि दोबारा से इस तरह की कोई गलती न हो।
टिप्पणियाँ