‘राहुल गांधी द्वारा उनके खिलाफ ईडी की छापेमारी’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने पलटवार करते हुए कहा है कि ईडी अगर किसी पर कोई छापेमारी करती है, अगर किसी नौ कोई पाप किया है तो उसे इस बात का परिणाम तो भुगतना ही पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: पढ़ने के बहाने भारत आया और बीवी-बच्चे के साथ यहीं बस गया खालिद, बॉम्बे हाई कोर्ट बोला-‘शरण चाहिए तो पाकिस्तान जाओ..’
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर उन्होंने कोई पाप किया होगा, इसी कारण वो संदेह के घेरे में है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि हम तो इतने लंबे वक्त तक भाजपा से अलग थे, लेकिन किसी ने हम पर अभी तक तो किसी ने छापा नहीं मारा है।
इसे भी पढ़ें: मदरसे के बाहर खड़े कट्टरपंथी मुस्लिमों ने पहले कांवड़ियों पर थूका फिर गंदा पानी और पत्थर फेंका, वीडियो वायरल
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए आरोप लगाया था कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) उनके खिलाफ छापेमारी करने की कोशिश कर रही है। इसको लेकर गुरुवार की रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया था कि टू-इन-1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि मेरे खिलाफ रेड की योजना बनाई जा रही है। मैं ED अधिकारियों का बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल राशन घोटाला, ईडी ने तृणमूल कांग्रेस नेता अनीसुर रहमान से 14 घंटे की पूछताछ, भाई के साथ किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि 29 जुलाई को संसद सत्र के दौरान बजट 2024-25 को लेकर लोकसभा भाषण के दौरान बजट की तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से की थी। राहुल गांधी का कहना था कि इस देश को 6 लोगों ने चक्रव्यूह में फंसा रखा है।
टिप्पणियाँ