इजरायल और हमास के बीच का संघर्ष पुराना और गहरा है। हाल ही में, इजरायल ने 24 घंटे के भीतर हमास के तीन प्रमुख नेताओं को निशाना बनाकर हमास को बड़ा झटका दिया है। हमास प्रमुख इस्माइल हानिया के बाद अब हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र को मारने के बाद इजरायली सेना ने हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद देइफ को भी मार डाला है।
मोहम्मद देइफ की हत्या
इजरायली सेना ने गुरुवार को बताया कि पिछले महीने खान यूनिस में हुए हमले में हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद देइफ की मौत हो गई। उन्हें गाजा और ओसामा बिन लादेन के नाम से भी जाना जाता था। इजरायली सेना ने देइफ की हत्या की पुष्टि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स और हमास द्वारा तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या की घोषणा के एक दिन बाद की।
7 अक्टूबर के नरसंहार का मास्टरमाइंड
मोहम्मद देइफ को 7 अक्टूबर के नरसंहार का मास्टरमाइंड माना जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 जुलाई को गाजा के खान यूनिस में हमला हुआ था, जिसमें देइफ की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है। इस हमले में खान यूनिस ब्रिगेड के कमांडर राफा सलामेह और उनके साथ अन्य लड़ाके भी मारे गए।
इजरायली सेना का संयुक्त अभियान
आईडीएफ और आईएसए ने ठोस खुफिया रिपोर्टों के आधार पर खान यूनिस में एक संयुक्त अभियान चलाया। इजरायली सेना ने खान यूनिस स्थित उस परिसर पर हमला किया जहां हमास की सैन्य शाखा का कमांडर मोहम्मद देइफ छिपा हुआ था। इजरायली सेना पिछले तीन दशकों से देइफ की तलाश कर रही थी। देइफ को मारने के सात प्रयास किए गए, लेकिन वह हर बार बच गया। लेकिन 13 जुलाई की सुबह दक्षिणी गाजा में हुए आठवें हमले में उनकी मौत हो गई।
टिप्पणियाँ