उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बहुत ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मौलाना ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक आरोपी को सजा के तौर पर केवल पांच जूते मारकर और 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। मौलाना के इस फैसले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इस बारे में एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी का कहना है कि युवती लापता हुई थी, जिसके बाद वह घर वापस आ गई थी लेकिन परिवार के लोगों ने लिखित शिकायत नहीं की।
बाद में क्षेत्र में पंचायत हुई, जिसमें आरोपी युवक को जूते मारने और रुपये देने की बात कही गई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। एसीपी के मुताबिक मामले में चौकी प्रभारी को जांच के आदेश दिए गए हैं और अगर तहरीर मिलती है तो मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित पक्ष की ओर से लड़की के गायब होने की सूचना दी गई थी, जिन्होंने मोहल्ले के ही एक युवक पर आरोप लगाया था लेकिन बाद में पीड़ित पक्ष ने शिकायत वापस ले ली। ऐसे में अब पुलिस वायरल वीडियो की गहन जांच कर रही है।
घटना 25 जुलाई की शाम की बताई जा रही है। आगरा के शाहगंज क्षेत्र के भोगीपुरा मोहल्ले की एक युवती अपने घर से निकली मगर वापस नहीं लौटी। युवती के नहीं लौटने पर परिजन रात 9 बजे पुलिस चौकी पहुंचे और मोहल्ले के ही एक मुस्लिम युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई, लेकिन बताया जाता है कि बेतुका और निहायत ही शर्मनाक फैसला सुनाने वाले कथित मौलाना सहित समाज के कुछ लोग बीच में आ गए। उन्होंने पुलिस से कहा कि वे स्वयं ही युवती को बरामद कर लेंगे। उसके बाद मौलाना और समाज के लोगों के दबाव में पीड़िता के परिजनों द्वारा परिवार की इज्जत का हवाला देकर कार्रवाई रुकवाने और शिकायत वापस लेने के बाद पुलिस ने भी लड़की की तलाश बंद कर दी।
करीब पांच घंटे बाद युवती को कुछ लोग वापस ले आए। लड़की के बरामद होने के बाद इस मामले को लेकर मोहल्ले के ही एक घर में पंचायत बैठाई गई। इसी पंचायत में फैसला सुनाने के लिए एक कथित मौलाना मौजूद था। पंचायत में आरोपी लड़के और पीड़ित पक्ष की बातें सुनी गईं। भरी पंचायत में पीड़ित लड़की ने आरोपी लड़के पर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया। लड़की का स्पष्ट आरोप था कि लड़के ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशे का पदार्थ मिलाकर पिला दिया था और फिर बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया।
‘जज’ बने कथित मौलाना ने पंचायत में आरोप-प्रत्यारोप के बाद अपना ऐसा वाहियात फैसला सुनाया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस को इस मामले का संज्ञान लेना पड़ा। मौलाना ने आरोपी लड़के को महज पांच जूते मारने की सजा सुनाई और उसके ऊपर सजा के तौर पर 15 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया। यह फैसला सुनाए जाने के बाद भरी पंचायत में मौलाना के इस बेतुके फैसले पर पीड़ित पक्ष ने दबाव के चलते तुरंत अमल भी किया और पीड़ित लड़की ने आरोपी लड़के को पांच जूते मारे तथा मामले को वहीं पर रफा-दफा करने की कोशिश की गई।
पांच जूते खाने के बाद आरोपी युवक चुपचाप वहां से खिसक गया। इस दौरान किसी ने अपने मोबाइल से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई और अब लड़की के परिवार के लोग भी लड़की के अपहरण तथा रेप के मामले को लेकर मुकद्दमा दर्ज करने की बात कह रहे हैं, वहीं इस पंचायत का आयोजन कराने वाले कथित सभ्य समाज के लोग भी अब सामने आने से कतरा रहे हैं। बहरहाल, यूपी पुलिस के एसीपी का इस घटना को लेकर कहना है कि शिकायत मिलने पर इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
वायरल वीडियो में एक पंचायत में 5 पंच बैठे दिख रहे हैं और पंचायत का नेतृत्व एक मौलवी कर रहा है। यही मौलवी रेप के मामले में इस अजीबोगरीब समझौते का मास्टरमाइंड है। वीडियो वायरल होने के बाद मौलवी सहित पंचायत में मौजूद अन्य चारों पंच फरार हो गए हैं। दुष्कर्म की घटना किसी भी पीड़िता को बुरी तरह से तोड़ देती है और यदि ऐसे मामलों में भी इस मौलाना जैसी तुच्छ मानसिकता के लोग पंचायतों के जरिये ऐसी किसी रेप पीड़िता के साथ खड़े होने और आरोपी को सख्त सजा देने की वकालत करने के बजाय स्वयं ही ऐसे घिनौने मामले के आरोपी को सभी के सामने केवल पांच जूते मारने और कुछ आर्थिक दंड लगाने की हल्की सी सजा सुनाकर मामले को निपटाने का प्रयास करते हैं तो ऐसी सजा सुनाने वालों पर सख्त शिकंजा कसा जाना बेहद जरूरी है।
यही कारण है कि पंचायत में हुए पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद अब यही मांग उठ रही है कि एक लड़की से रेप की कीमत पांच जूते और 15 हजार रुपये तय करने वाले इस मौलवी और अन्य पंचों को कानून से ऊपर होकर ऐसा फैसला सुनाने की ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जो मिसाल बन जाए। पुलिस ने अब इस मामले में चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ