लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए कहा कि देश का बजट बनाने वाले लोगों में ओबीसी और दलित जातियों के लोगों को शामिल नहीं किया जाता। लेकिन, राहुल गांधी ये दांव उल्टा कांग्रेस पर भारी पड़ गया, जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने उनसे उनकी जाति को लेकर सवाल कर लिया।
राहुल गांधी की जाति पर सवाल उठते हुए ही कांग्रेस ठीक वैसे ही बिलबिला उठी, जैसे किसी ने सांप की पूंछ पर पैर रख दिया हो। पूरी कांग्रेस राहुल गांधी के जाति वाले रिमार्क पर रक्षात्मक मोड में आ गई है। इसी क्रम में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की जाति पूछे जाने को असंवैधानिक करार दे दिया। सुप्रिया के पुराने वीडियो और उनके जाति वाले नए वीडियो की क्लिप को बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने पूछा, “गाली वाली आंटी आखिर इतना दोगलापन लाती कहां से हैं?” दरअसल, सुप्रिया श्रीनेत ने एक पुराने वीडियो में कहा कि राहुल गांधी ने एक रिपोर्टर से पूछ लिया था कि तुम्हारी और तुम्हारे मालिक की जाति क्या है? इस पर पूरा मीडिया भड़क गया था। हालांकि, अब जब वही सवाल राहुल गांधी से पूछ लिया गया तो कांग्रेस बौखला गई।
इस पर नेटिजन्स ने कांग्रेस प्रवक्ता को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए उन्हें सच का आईना दिखाने की कोशिश की। इसी क्रम में राष्ट्रवादी नागेंद्र नाथ धीरज ने कहा, “कांग्रेस इसलिए भी बौखला गई है की आखिर राहुल गाँधी अपनी जाती बताये तो क्या बताएं। नाना – एक्सीडेंटल हिन्दू.., दादा फिरोज खान औऱ माँ-फिरंगी…। अनुराग ठाकुर जी ने वह प्रश्न पूछ लिया जो कांग्रेसियों के लिए आउट ऑफ़ सिलेबस है।”
ऐसे ही जग व्यास नाम के यूजर ने भी कांग्रेस प्रवक्ता पर कटाक्ष करते हुए कहा, “दुसरों की जाति की जनगणना कराऊंगा लेकिन, अपनी जाति नहीं बताऊंगा क्युंकी मेरी कितनी जाति है मुझे खुद नहीं पता।”
वहीं रोहित सैनी नाम के एक्स यूजर ने कहा, “इनके अंदर नीचता और कमीनापन कूट-कूट कर भरा हुआ है।”
टिप्पणियाँ